एचआरटीसी की डिपो हमीरपुर की स्पेशल टीम ने एक बस कंडक्टर को टांका लगाते हुए रंगे हाथों दबोचा है। जिसके बाद परिचालक को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि निगम की ये बस सुजानपुर से टौणी देवी जा रही थी।
दरअसल बस को रूटीन चैकिंग के लिए पौहंच में रोका गया था। इस दौरान बस में 6 यात्री बिना टिकट के सफर कर रहे थे। यात्रियों से टिकट के पैसे लिए गए थे, लेकिन टिकट नहीं दिया गया था। ऐसे में परिवहन विभाग के फ्लाइंग दस्ते ने परिचालक को 144 रुपए का टांका लगाते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
वहीं एचआरटीसी ने संबंधित कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है। HRTC बसों में निगम की स्पेशल टीम का चैकिंग अभियान लगातार जारी है, ताकि टांका मार कंडक्टरों को रंगे हाथों पकड़ा जा सके।