घर के बरामदे में घुसा ट्रक ,एम्बुलेंस रोड़ पर ट्रक घुसाने से हुई दुर्घटना 

सोलन के हाउसिंग बोर्ड में देर रात एक ट्रक घर के बरामदे में जा गुस्सा यहां हैरानी वाली बात यह है कि जिस रोड पर एंबुलेंस भी नहीं जाती है उस रोड पर एक बड़ा ट्रक  उतार दिया गया  सड़क बेहद तंग होने की वजह से जब यह ट्रक रोड़ी उतार कर ट्रक वापस मोड़ने की कोशिश कर रहा था तब ट्रक अचानक इस पर नियंत्रण खो बैठा और उतराई में लुढ़कता हुआ घर के आंगन में खड़ी बाइक को रौंदते हुआ बरामदे में जा घुसा .  हैरानी वाली बात यह है कि रेलवे की टनल के ऊपर से यह ट्रक आया है। जिसकी अनुमति रेलवे द्वारा नही दी गई है। अब स्थानीय लोग  उचित कार्रवाई की मांग कर रहे है।
स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा की जिस रोड पर एंबुलेंस नहीं आती है उसे रोड पर यह  चालक किसकी शह पर ट्रक लेकर नीचे आ गया । उन्होंने कहा कि इस ट्रक की वजह से यहां पर बहुत बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि जहां पर यह ट्रक अनियंत्रित हुआ है वहां पर अक्सर लोग बैंच पर बैठे रहते थे आज उनकी किस्मत अच्छी थी कि ना यहां पर बच्चे खेल रहे थे और ना ही यहां पर वृद्ध बैठे हुए थे अगर वह यहां होते तो वह इस घटना का शिकार हो सकते थे उन्होंने कहा कि ट्रक  बाइक को रौंदती हुई उनके बरामदे में घुस गई है जिसकी वजह से उनका करीबन एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आने से बाल बाल बच गया ।  वह चाहते हैं कि नगर निगम उनके नुकसान का भुगतान करें क्योंकि उनके द्वारा ही यह कार्य करवाया जा रहा था और उन्हीं की लापरवाही ही सामने आ रही है उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियों को इस बारे में सूचित किया गया था लेकिन वह भी यहां पर पल्ला झाड़ते   हुए नजर आ रहे हैं ।