E-KYC करवाने में सोलन जिला प्रदेश में नम्बर वन ,जिला में 85% हुई E-KYC : नरेन्द्र धीमान

– ई केवाईसी करवाने की जिला में 31 जनवरी अंतिम तिथि

ईकेवाईसी करवाने को लेकर लगातार सरकार और प्रशासन लोगों को जागरुक कर रहे हैं राशन कार्ड उपभोक्ताओं से लगातार ई केवाईसी करवाने के लिए आग्रह किया जा रहा है। सोलन जिला हिमाचल प्रदेश में ई केवाईसी करवाने में नंबर वन पर है जिला में 85% ई केवाईसी पूरी हो चुकी है।

खाद्य पूर्ति विभाग सोलन जिला के नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अबतक 85% ई केवाईसी हो चुकी है लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ई केवाईसी नहीं करवा पाए हैं,इसको लेकर लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोलन जिला ई केवाईसी करवाने में नंबर वन पर है लोगों से लगातार आग्रह किया जा रहा है कि वे लोग ई केवाईसी करवाएँ, जो उपभोक्ता ई केवाईसी नहीं करवाएंगे उनके राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे और वे तभी अनब्लॉक होंगे जब वह अपनी ई केवाईसी करवाएंगे।