हिमाचल प्रदेश भाजपा पार्टी ने लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां करना शुरू कर दी हैं और पार्टी पदाधिकारियों को चुनावों के लिए टिप्स देने के लिए हमीरपुर के निजी होटल में प्रदेश किसान मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक का आयेाजन किया. जिसमें भाजपा के द्वारा ‘गांव चलो अभियान’ के तहत जनसंपर्क करने के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शिरकत की. इस अवसर पर भाजपा पार्टी के मंडल अध्यक्ष, किसान मोर्चा के पदाधिकारी, पन्ना प्रमुखों के द्वारा ठोस रणनीति बनाई जा रही है. उक्त अभियान 4 फरवरी तक पूरे प्रदेश भर में पार्टी के द्वारा चलाया जा रहा है.
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश भर के सभी बूथों पर पार्टी का नेतृत्व पहुंचे. इसी के चलते ‘भाजपा गांव चलो’ अभियान शुरू किया है. जिसके तहत प्रदेश भर के सात हजार 990 पोलिंग बूथों पर पार्टी नेतृत्व पहुंचने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 4 फरवरी तक प्रदेश भर में अभियान के तहत बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.
डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके मंत्री झूठ बोलते हैं और 13 महीनों का कार्यकाल पूरी तरह से प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा कि एक भी काम प्रदेश सरकार ने जनहितैषी नहीं किया है और अपनी नालायकी की ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने में लगे हुए हैं. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठों की सरकार है और केंद्र से पैसों को लेने का हिसाब तक नहीं देते हैं.
डॉ. राजीव बिंदल ने पूछा कि कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व आपदा के दौरान कहां रहा है. वहीं, बीजेपी के कई बड़े नेता हिमाचल आए हैं और अरबों करोड़ रुपये हिमाचल को दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व भी प्रदेश कांग्रेस सरकार पर लगा रहा है और कांग्रेस विधायक ही अपनी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और सीपीएस कानून को दरकिनार करके बनाए हैं. इसका जबाव तक कांग्रेस सरकार नहीं दे पा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और अपनी विफलता को भाजपा पर लादने का काम कर रही है.
बिंदल ने कहा कि जेडीयू भाजपा का नेचुरल एलाइड है और नीतीश कुमार भााजपा पार्टी के साथ अटल के समय से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में नरेंद्र मोदी ही भविष्य में संभाल सकते हैं. ऐसे दृष्टिकोण से नीतीश कुमार फिर से भाजपा के साथ हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का I.N.D.I.A गठबंधन का कांग्रेस का क्या भविष्य है यह दिखाया जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस इस मामले में चारों खाने चित दिख रही है. बिंदल ने कहा कि इंडी गठबंधन के साथी सब छोड़कर भागने लगे हैं यह भी दिख रहा है.