केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने एक रैली को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि मैं गारंटी दे रहा हूं कि सात दिनों के अंदर पूरे देश में नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू कर दिया जाएगा. पश्चिम बंगाल के 24 परगना के काकद्वीप में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह दावा किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में ही नहीं पूरे देश में यह कानून लागू होने वाला है.
शांतनु ठाकुर ने अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह के उस भाषण का भी उल्लेख किया, जिसमें शाह ने कहा था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम ‘देश का कानून’ है, और यह हर हाल में लागू होगा, इसे कोई रोक नहीं सकता. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस बयान पर कहा कि बीजेपी देश की जनता को गुमराह कर रही है.
जानिए क्या है नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए)
बता दें, केंद्र की मोदी सरकार ने इस कानून को लागू करने की बात कही थी. इस कानून के लागू होने से पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिमों को देश की नागरिकता प्रदान की जाएगी. जानकारी के मुताबिक साल 2019 में यह कानून संसद से पास हुआ था. वहीं, जब से यह कानून सामने आया है तभी से विरोध-प्रदर्शन जारी है.