हैदराबाद टेस्ट हुआ रोमांचक, भारत के ऊपर इंग्लैंड को 200 से कम पर रोकने की चुनौती

 भारत और इंग्लैंड के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा पहला टेस्ट अब रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. आज मैच का चौथा दिन है और इंग्लैंड ने ओली पोप के नाबाद शतक की बदौलत जबरदस्त वापसी की है. पहली पारी के बाद इंग्लैंड भारत से 190 रनों से पीछे था, लेकिन तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने 126 रनों की बढ़त बना ली. इंग्लैंड आज (316/6) के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगा. ओली पोप (148 रन) और रेहान अहमद (16 रन) बनाकर नाबाद है. दोनों के ऊपर बढ़त को 200+ करने की जिम्मेदारी होगी.

भारत पर इंग्लैंड को जल्दी समेटने की चुनौती
इंग्लैंड भारत से अभी 126 रन आगे है. इंग्लैंड की बढ़त जितनी ज्यादा बढ़ेगी, भारत के लिए मैच जीतना उतना ही कठिन होता जायेगा. चौथी पारी में इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं होगी और जाहिर तौर पर भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन खेलने में परेशानी करनी पड़ेगी. ऐसे में भारत के पास आज इंग्लैंड को जल्दी से जल्दी आउट करने की चुनौती होगी. भारत की पारी तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर सिर्फ 15 रन जोड़कर 3 विकेट गंवाकर सिमट गई थी. टीम इंडिया के फैंस को अपने गेंदबाजों से भी आज ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

इंग्लैंड अगर 200+ रन की लीड लेने में कामयाब हो जाता है तो भारत के लिए इस मैच को जीतना मुश्किल हो जाएगा. पिच चौथी पारी तक और ज्यादा टूट जाएगा जिसपर गेंद और अधिक स्पिन होगी. इंग्लैंड के स्पिनरों खासकर जो रूट ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की थी और 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे.

ओली पोप रहे तीसरे दिन के हीरो
हैदराबाद टेस्ट की तीसरा दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज ओली पोप के नाम रहा. पोप ने टेस्ट क्रिकेट का अपना 5वां शतक जड़कर इंग्लैंड को संकट से उबारकर 126 रनों की महत्वपूर्ण लीड दिला दी. पोप 208 गेंद में 148 रन नॉटआउट हैं. भारत के ऊपर आज सबसे बड़ी चुनौती पोप का विकेट जल्दी निकालने की होगी. बता दें कि 110 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने पोप का आसान सा कैच टपका दिया था. अगर पोप आउट हो गए होते, तो मैच की स्थिति अभी कुछ और ही होती.