हॉकी 5s महिला विश्व कप : नीदरलैंड ने फाइनल मुकाबले में भारत को 7-2 से हराया

नीदरलैंड ने भारत को एफआईएच 5S महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड ने भारत के 7-2 से हरा दिया है. ओमान की राजधानी मस्कट में खेले जा रहे महिला 5s हॉकी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड शानदार प्रदर्शन करते हुए इस फॉर्मेट का पहला चैंपियन बना. एफआईएच द्वारा इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन किया गया था.

भारत बनाम नीदरलैंड के बीच खेले गए फाइनव मुकाबले में नीदरलैंड की तरफ से दूसरे ही मिनट पहला गोल वान दे वेने जेनेका ने किया. उसके बाद चौथे और आठवें मिनट में वेल्त बेंते ने दो गोल किए. काल्से लाना और बेनिंगा सोशा ने 11वें और13वें मिनट में दो गोल किए. नीदरलैंड की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला हाफ में ही 6-0 से बढ़त बना ली थी और भारतीय महिला खिलाड़ियों को गोल का कोई मोका नहीं दिया.

दूसरे हाफ में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने वापसी की जरूर कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहीं. भारत ने पूरे मैच में हाफ के बाद दो गोल किए पहला गोल 20वें मिनट में छत्री ज्योति ने किया उसके बाद 23वें मिनट रुतुजा ने दूसरा गोल कर भारत की उम्मीदें बढ़ाई. लेकिन 27वें मिनट में काल्से लाना ने नीदरलैंड की तरफ से सातवां गोल कर दिया. हूटर बजने तक नीदरलैंड भारत पर 7-2 की बढ़त बनाए हुए था और उसने भारत पर शानदार जीत हासिल कर ली. नीदरलैंड ने इस जीत के साथ ही भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया.

भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों की हार के बाद भारत को अब एफआईएच 5s विश्व कप में पुरुष खिलाड़ियों से उम्मीद है. पुरुष हॉकी विश्व कप रविवार से शुरू हो रहा है. भारत और स्विटजरलैंड के बीच रविवार को सुबह 11.10 बजे पहला हॉकी मुकाबला खेला जाएगा.