पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान इन सुर्खियों में छाए है. इस बार वे अपने गाने को लेकर नहीं, बल्कि अपने एक पर्सनल वीडियो को लेकर हेडलाइन में हैं. राहत फतेह अली खान का अपने स्टफ को चप्पल से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में खान उस स्टाफ से बोतल के बारे में पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सिंगर ने अपना स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें वह वायरल वीडियो पर सफाई देते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में राहत फतेह खान को एक शख्स को चप्पल से मारते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कुर्ता पहने राहत फतेह अली खान उस शख्स को बार-बार मारते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें किसी बोतल के बारे में पूछते हुए सुना जा सकता है.
जिस स्टाफ को पीटा गया था, उसने कहा कि उसने एक बोतल खो दी थी. जानकारी के मुताबिक उस बोस्त ‘दम किया हुआ पानी’ (पवित्र जल) था. शख्स ने कहा, ‘जिन लोगों ने वीडियो फैलाया है, वे मेरे ‘उस्ताद’ को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.’
बाद में राहत फतेह ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए है. जिसमें से एक वीडियो में वे उस शख्स के साथ खड़े होकर पूरे मसले का बारे में चर्चा करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा है, ‘वह कुछ भी कहे, जिस तरह से वह उसे पीट रहा था, उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता. आपकी शागिर्दी है, हर इंसान का स्वाभिमान होता है. जितना भी शागिर्द हो उसे जूता मारना उचित नहीं ठहराया जा सकता.’
वीडियो में राहत फतेह अली खान ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि उसने गलती की थी जिसकी सजा उन्हें मिली, लेकिन बाद में उन्होंने उससे माफी भी मांगी. इस वीडियो के अलावा सिंगर दो अन्य वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जिसमें वह शख्स अपने पूरे मामले के बारे में बताते नजर आ रहा है.