प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने चर्चित रेडियो कार्यक्रम मन की बात कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘अयोध्या में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह ने देश के करोड़ों लोगों को एक साथ ला दिया. समान भावना, समान भक्ति, हर किसी के शब्दों में राम हैं, और राम सभी के दिलों में हैं.
इस दौरान कई लोगों ने राम भजन गाए और उन्हें श्री राम को समर्पित किया. 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने राम ज्योति जलाई और दिवाली मनाई. देश ने एक सामूहिक शक्ति देखी, जो भी बनती है विकसित भारत की हमारी प्रतिज्ञा का आधार. प्रभु राम का शासन, हमारे संविधान निर्माताओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत था और इसलिए 22 जनवरी को अयोध्या में मैंने देव से देश की बात की थी. राम से राष्ट्र की बात की थी.’
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विभिन्न विषयों पर संवाद करते हैं. बता दें कि इससे पहले 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने विज्ञान, मानसिक स्वास्थ्य और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सहित कई विषयों पर बात की थी. उन्होंने बताया कि कैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसी नवीन प्रौद्योगिकी ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार किया है. उन्होंने यूपी में काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम के बारे में भी बात की, जहां स्वदेशी एआई-संचालित भाषिनी ऐप ने उनके शब्दों का हिंदी से तमिल में आसानी से उचित अनुवाद सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा कि काशी-तमिल संगमम में भाग लेने वाले लोग इस प्रयोग से बहुत उत्साहित थे.
इससे पूर्व के कार्यक्रम में फिटनेस और इसके टिप्स पर भी चर्चा की गई. संस्थानों के संस्थापक, भारतीय महिला क्रिकेट की सदस्य, शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी,अभिनेता समेत अन्य ने प्रसारण के दौरान अपने फिटनेस टिप्स साझा किए. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों को प्रभावित किया है. लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में सहयोग के लिए प्रेरित किया है. मन की बात की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी. प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए दुनिया की ऐसी हस्तियों को ढूंढा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में खास योगदान दिया.