बेंगलुरु में रामलला के मूर्तिकार अरुण योगीराज का भव्य स्वागत, BJP कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्रतिष्ठित रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज का बुधवार को बेंगलुरु पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। योगीराज के केंपागौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता माला लेकर उनका स्वागत करने के लिए उमड़ पड़े। उन्होंने कहा कि मूर्तिकार ने भगवान श्रीराम की मूर्ति बनाकर राज्य और मैसुरु को गौरवान्वित किया है।
HIGHLIGHTS
- केंपागौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर योगीराज पर की गई पुष्पवर्षा
- योगीराज की पत्नी विजेता ने पति द्वारा इतिहास बनाने पर जताई खुशी
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्रतिष्ठित रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज का बुधवार को बेंगलुरु पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। योगीराज की मूर्ति अयोध्या मंदिर ट्रस्ट द्वारा चयनित अंतिम तीन मूर्तियों में से एक थी।
योगीराज ने क्या कुछ कहा?
योगीराज के केंपागौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता माला लेकर उनका स्वागत करने के लिए उमड़ पड़े। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और योगीराज अमर रहें के नारों के बीच उन पर पुष्पवर्षा की। उन्होंने कहा,
मूर्तिकार ने भगवान श्रीराम की मूर्ति बनाकर राज्य और मैसुरु को गौरवान्वित किया है।
योगीराज ने कौन-कौन सी मूर्ति बनाई
मौके पर मौजूद योगीराज की पत्नी विजेता ने पति द्वारा इतिहास बनाने पर खुशी जताई। मैसुरु निवासी एमबीए स्नातक योगीराज ने अयोध्या मंदिर के लिए रामलला की प्रभावशाली 51 इंच की मूर्ति, इंडिया गेट के पास 28 फीट ऊंची नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति और केदारनाथ में 12 फीट ऊंची आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति बनाई है। इन सभी मूर्तियों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।