Republic Day 2024: दिल्ली के आसपास बसी इन जगहों को घूमने का बना सकते हैं 26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड में प्लान
Republic Day 2024 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है। इस साल ये दिन शुक्रवार को पड़ रहा है तो अगर आपके ऑफिस में दो दिन यानी शनिवार-रविवार की छुट्टी होती है तो आप आराम से तीन दिन कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। दिल्ली के आसपास कौन सी जगहों को कर सकते हैं आप कवर जान लें यहां।
HIGHLIGHTS
- 26 जनवरी का दिन भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।
- इस साल भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा।
- गणतंत्र दिवस के लॉन्ग वीकेंड पर बना सकते हैं इन जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान।
Republic Day 2024: क्या आप भी अभी तक प्लान नहीं कर पाए हैं 26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड का, तो अब इसके लिए बहुत ही कम टाइम बचा है। ऐसे में आपको आसपास ही किसी डेस्टिनेशन का प्लान करना होगा, क्योंकि दूर कहीं जाने के लिए फ्लाइट की टिकट बुक करने में आपको अच्छे-खासे पैसे खर्च करने होंगे। बेहतर होगा आप अपने शहर के आसपास बसी जगहों का ही प्लान कर लें। जिससे ये छुट्टी आपको घर में बैठकर न बितानी पड़े। अगर आप दिल्ली रहते हैं, तो कौन सी जगह जाना रहेगा बेस्ट, देख लें यहां।
आगरा
अगर आपने अभी तक आगरा एक्सप्लोर नहीं किया है, तो इस बार यहीं का प्लान बना लें। जहां दुनिया के अजबूों में शामिल ताजमहल का दीदार करें और ऐसा नहीं है कि यहां सिर्फ यही एक चीज़ देखने लायक है। आसपास और भी कई किले और ऐतिहासिक इमारतें हैं, जहां आकर आप क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। शॉपिंग और खाने-पीने के लिए भी यहां कई सारे ऑप्शन्स हैं।
अगर आप फैमिली के साथ कहीं जाने की सोच रहे हैं, तो हरिद्वार निकल जाएं। जहां आपके लिए तरह-तरह के एडवेंचर मौजूद हैं, तो वहीं घर के बड़े-बूढ़ों की धार्मिक यात्रा हो जाएगी। यहां पहुंचना भी आसान है और सबसे अच्छी बात कि बजट में ट्रिप निपटा सकते हैं।
जयपुर
तीसरा जो नजदीकी डेस्टिनेशन है वो है जयपुर। पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर में किले, महलों की भरमार है। रंगीलो राजस्थान में घूमने के अलावा आप शॉपिंग, लजीज व्यंजनों और फोटोग्राफी का भी मजा ले सकते हैं। महज पांच घंटे में आप यहां पहुंच सकते हैं। ये जगह दोस्तों से लेकर फैमिली और सोलो ट्रैवलिंग के लिए भी बेस्ट है।
गुरुग्राम
अगर आप सर्दियों में फॉग और ठंड की वजह से लंबी ड्राइव नहीं करना चाहते, तो दिल्ली से एकदम नजदीक गुरुग्राम के किसी रिजॉर्ट में जाकर भी अपनी छुट्टी को एन्जॉय कर सकते हैं। यहां कई सारे रिजॉर्ट हैं, जिसमें आपको छुट्टियां बिताने के लिए जरूरी हर सुविधाएं मिलेंगी। फॉर्म हाउस में एडवेंचर एक्टिविटीज भी की जा सकती है।