रेखा की ब्यूटी की बात करें तो आपके पास शब्द कम पड़ जाएंगे पर आप रेखा की खूबसूरती को शब्दों में नहीं समेट पाएंगे. भारतीय फ़िल्मों की अदाकारा रेखा ऑन स्क्रीन भी हिट थीं और ऑफ़ स्क्रीन भी. हाल ही में रेखा ने वोग अरेबिया मैगज़ीन (Rekha Vogue Arabia Magazine Photoshoot) के कवर पर नज़र आई. रेखा की ये तस्वीरें देखकर ये कहना गलत नहीं होगा- रेखा सदाबहार थी, सदाबहार हैं और सदाबहार रहेंगी.
69 की उम्र में रेखा ने करवाया दिलकश फ़ोटोशूट
वोग अरेबिया मैगज़ीन के लिए रेखा ने 69 की उम्र में पोज़ दिया. इंडियन और वेस्टर्न लिबाज़ों में रेखा कैमरे के सामने खड़ी हुईं. रेखा की इन तस्वीरों को देखकर उनके उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. रेखा ने फ़ोटोशूट के अलावा रेखा ने अपने ज़िन्दगी से जुड़े कुछ किस्से भी साझा किए.
2014 के बाद कोई फ़िल्म साइन क्यों नहीं की?
1970 में सावन भादों (Sawan Bhadon) फ़िल्म से रेखा ने हिन्दी फ़िल्मों में डेब्यू किया था. गौरतलब है 1958 में आई तेलुगु फ़िल्म Intu Guttu में उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर काम शुरू किया था. 1969 में बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फ़िल्म आई थी, नाम था C.I.D 999. 2014 में रेखा की आखिरी फ़ुल लेंथ फ़िल्म आई थी सुपर नानी. इसके बाद वो फ़िल्मों और टीवी सीरियल्स में स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आई हैं लेकिन फ़ुल लेंथ फ़िल्म नहीं की.
रेखा ने फ़िल्में साइन न करने की वजह पर बात करते हुए कहा कि वो फ़िल्में करें या न करें, फ़िल्में उनका साथ कभी नहीं छोड़ती. रेखा ने कहा, ‘चाहे मैं फ़िल्में करूं या ना करूं फ़िल्में मुझे नहीं छोड़ती. जिससे मुझे प्यार है, मेरे पास उसकी यादें हैं. सही वक़्त पर सही प्रोजेक्ट मुझे ढूंढ ही लेगा. मुझे कहां रहना है और कहां नहीं रहना है ये मैं खुद तय करती हूं. खुशकिस्मती से मुझे जिस चीज़ से प्यार है उसको चुनने का अधिकार है. ना कहने की लक्ज़री भी है.’
प्रेम पर शेयर किए अपने विचार
रेखा ने प्रेम पर भी अपने विचार शेयर किए. रेखा से पूछा गया, ‘अगर आप किसी को गहराई से प्यार करते हों तो क्या वो प्यार खत्म हो जाता है?’ रेखा ने जवाब में कहा, नहीं. रेखा ने कहा, ‘एक बार रिश्ता बन गया यानि हमेशा के लिए बन गया. ये मेरे काम पर भा लागू होता है.’
कुछ दिनों पहले रेखा को टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के प्रोमो में देखा गया था.