सोलन के कथेड़ मैं निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी हॉस्पिटल का कार्य 2021 से चला हुआ है। परंतु अभी तक निर्माण कार्य संपन्न नहीं हो पाया जिसको लेकर अब भाजपा भी कांग्रेस पर तंज करने लगी है भाजपा के जिला प्रवक्ता शैलेंद्र का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री सोलन के ही रहने वाले हैं परंतु फिर भी उनके गृह क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं इतनी लचर है। शांडिल जी सिर्फ निरीक्षण तक ही सीमित रह गए हैं सोलन के कथेड़ मैं निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी हॉस्पिटल जिसकी आधारशीला 16 सितम्बर 2021 मे तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ओर तत्कालीन सवास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सहजल द्वारा रखी गयी थी। इस अस्पताल को बनाने मे कुल 90.34 करोड़ की लागत राशि आंकी गयी है। ओर पहले पड़ाव मे 29.97 करोड़ रुपये मोहैया किये गये है।
शैलेंद्र गुप्ता का कहना है कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा पहले पड़ाव मे हॉस्पिटल बनाने के लिए 27.97 करोड़ मोहैया करवाए गये थे। परन्तु अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ 1 करोड़ की धनराशि कार्य के लिए दी गयी है। ओर अभी लोक निर्माण विभाग को 5 करोड़ रुपये देने बाकी है इन दोनों कछुआ चाल में अस्पताल का कार्य चल हुआ है।
। वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की मंत्री सिर्फ फोटो खींचवाने के लिए अस्पताल का निरीक्षण करते है। ओर विभाग को पैसे दिलवाने में नाकाम साबित हुए हैं ।ओर लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी इस निर्माण कार्य के लिए 10 करोड़ की धनराशि देने का आश्वासन दिया था ,परन्तु वह आश्वासन सिर्फ बातों में ही रह गया है। प्रदेश की जनता इस समय परेशान है और प्रदेश सरकार मजे लूट रही है फोटो खिंचवाने के लिए निरीक्षण किया जा रहे हैं और कार्य कछुआ चाल में चला है।