प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के स्वामी बड़ा दुर्घटनाओं का सिलसिला, महीने में 3 से 4 सड़क दुर्घटनाओं के मामले आ रहे सामने

जटोली मंदिर के समीप इन दिनों  दुर्घटनाओं का सिलसिला इतना बढ़ चुका है कि सप्ताह में तीन चार बार यहां सड़क दुर्घटना का कोई ना कोई शिकार होता ही रहता है जिसका मुख्य कारण यहां स्पीड ब्रेकर और जटोली मंदिर की ओर जाने वाले रोड का सही से ना बनाया जाना है, अब यहां आलम यह है कि रविवार के दिन जैसे ही यहां भीड़ बढ़ती है तो दुर्घटनाओं का खतरा भी उतना ही बढ़ जाता है कई वाहन चालक तो यहां गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं जब इस बारे में स्थानीय लोगों से बात की तो उनका कहना है कि यहां सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवर स्पीडिंग ही होता है दूसरा जो रोड ऊपर जटोली मंदिर की ओर जाता है वह मुख्य सड़क से ऊंचाई पर होने के चलते जब भी कोई वाहन चालक ऊपर से आता है तो उसे दूसरी साइड से आ रहे वाहन नजर नहीं आते जिसके चलते  सड़क दुर्घटना हो जाती है ।अगर विभाग यहां पर स्पीड ब्रेकर लगा दे या कोई स्पीड लिमिट का बोर्ड लगा दे तो दुर्घटनाओं का सिलसिला कम हो सकता है।
स्थानीय निवासी राजेश का कहना है कि कई बार हमारे सामने ही यहां सड़क दुर्घटना हो जाती है विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द यहां स्पीड ब्रेकर लगाए और जटोली मंदिर जाने वाली सड़क को थोड़ा डाउन किया जाए ताकि जो दुर्घटनाओं का सिलसिला यहां शुरू हुआ है वह कम हो सके, इसके साथ यहां स्पीड लिमिट का बोर्ड भी अवश्य लगाया जाए उससे भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।जटोली मंदिर एक धार्मिक स्थल है और यहां इस तरह लगातार दुर्घटनाओं का होना सही नहीं है विभाग को जल्द से जल्द सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इसका कोई स्थाई हल निकालना चाहिए।