BSEH Practical Exam 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं के प्रैक्टिकल 1 फरवरी से, PCB के लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर
हरियाणा बोर्ड ने सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियों (Haryana Board 12th Practical Exam 2024 Dates) पर आयोजित की जाने वाली भौतिकी रसायनशास्त्र और जीव विज्ञान विषयों की परीक्षाओं के लिए बाह्य परीक्षक नियुक्ति किए जाने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त PCB की प्रैक्टिकल एग्जाम्स के निरीक्षण के लिए ऑब्जर्वर की भी तैनाती की जाएगी।
HIGHLIGHTS
- हरियाणा बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 1 से 17 फरवरी 2024 तक आयोजित किए जाएंगे
- एग्जाम निर्धारित तिथियों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच आयोजित होंगे
- भौतिकी, रसायनशास्त्र और जीव विज्ञान के लिए एक्टर्नल एग्जामिनर और ऑब्जर्वर
- इन एग्जामिनर और ऑब्जर्वर की नियुक्ति विभिन्न स्कूलों के लिए BSEH द्वारा की जाएगी
- अन्य विषयों तथा सेकेंड्री के लिए इंटर्नल एग्जामिनर की नियुक्ति स्कूल करेंगे
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने वर्ष 2023-24 के दौरान सेकेंड्री (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न में आयोजित की जाने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीखों (BSEH Practical Exam 2024 Dates) का एलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा आज यानी बुधवार, 24 जनवरी 2024 को जारी प्रेस नोट के अनुसार हरियाणा बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 1 से 17 फरवरी 2024 तक आयोजित किए जाएंगे।
हरियाणा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीखें (Haryana Board Practical Exam 2024 Dates) दोनों ही कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के लिए घोषित की गई हैं। इन परीक्षार्थियों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम स्कूल द्वारा निर्धारित विषयवार तिथियों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच आयोजित किए जाएंग
BSEH Practical Exam 2024: PCB के लिए एक्सटर्नस एग्जामिनर
इसके साथ ही, हरियाणा बोर्ड ने सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियों (Haryana Board 12th Practical Exam 2024 Dates) पर आयोजित की जाने वाली भौतिकी, रसायनशास्त्र और जीव विज्ञान विषयों की परीक्षाओं के लिए बाह्य परीक्षक नियुक्ति किए जाने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त PCB प्रैक्टिकल एग्जाम्स के निरीक्षण के लिए ऑब्जर्वर की भी तैनाती की जाएगी। हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इन एग्जामिनर और ऑब्जर्वर की नियुक्ति विभिन्न स्कूलों के लिए BSEH द्वारा की जाएगी।
हालांकि, BSEH अध्यक्ष डॉ. डीपी यादव ने कहा कि सीनियर सेकेंड्री के अन्य विषयों के लिए तथा सेकेंड्री यानी दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली प्रायोगिक परीक्षाएं इंटर्नल एग्जामिनर के माध्यम से ही संपन्न कराई जाएंगी। ये परीक्षक सम्बन्धित विद्यालयों में सम्बन्धित विषय के नियुक्त प्राध्यापक होंगे, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे हों।