आईईसी यूनिवर्सिटी में ‘बिजनेस एनालिसिस एवं फोरकास्टिंग’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

Workshop on 'Business Analysis and Forecasting' organized at IEC University

सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ‘विजनेस एनालिसस एवं बिजनेश फोरकास्टिंग’ विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में इलाहाबाद विश्वविधालय के पूर्व डीन (फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स), प्रोफेसर जगदीश नारायण जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यशाला के विषय ‘बिजनेस एनालिसिस एवं बिजनेस फोरकास्टिंग’ के ऊपर अपनी बात विस्तार पूर्वक रखी व श्रीमद्भागवत गीता को प्रबंधन सीखने का एक बेहतर स्त्रोत बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को मार्केट मैकेनिज्म की समझ विकसित करने के साथ साथ ग्लोबल वर्ल्ड में अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए उदाहरण देकर समझाया। इस कार्यशाला से न केवल विद्यार्थी बल्कि शिक्षक एवं शोधार्थी भी लाभान्वित हुए।
इस मौके पर उपस्थित कुलपति प्रो० (डॉ०) शमीम अहमद ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आधुनिक व्यापार विश्लेषण और बाजार तंत्र की कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना था। उन्होंने इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बिजनेस मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स संकाय को बधाई दी।