खरीफ फसल के बीमै की रकम में सरकार ने दो गुना वृद्धि कर दी है यह नोटिफिकेशन पिछले कल ही निकाली गई है जिसके तहत किसानों को अपनी फसल का बीमा करवाने पर अब दोगुना राशि मिलेगी यह जानकारी कृषि उपनिदेशक डॉ डी पी गौतम ने मीडिया को दी उनका कहना है कि अब किसानों को मक्की धान टमाटर का बीमा करवाने पर दोगुना राशि मिलेगी बीमा करवाने की आखरी तिथि 15 जुलाई है सरकार द्वारा पिछले कल ही यह नोटिफिकेशन निकाली गई है की अब किसानों को फसल बीमा करवाने पर दोगुना राशि मिलेगी।
कृषि उप निर्देशक डॉ डीपी गौतम का कहना है कि अब किसानों को फसल बीमा बीमा करवाने पर मक्खी में पर हेक्टेयर 60000 की बीमा राशि मिलेगी और धान का बीमा करवाने पर भी किसानों को पर हेक्टेयर 60000की बीमा राशि मिलेगी टमाटर में पहले एक लाख तो अब किसानों को दो लाख तक की बीमा राशि मिलेगी डॉ डीपी गौतम ने किसानों से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द अपनी फसल का बीमा करवा लें बीमा करवाने की आखिरी तिथि 15 जुलाई रखी गई है ।