एक्स बॉयफ्रेंड को पाने के चक्कर में महिला ने गंवा दिए 8.2 लाख रुपये, ज्योतिषी ने ऐसे फंसाया था जाल में

बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने ब्रेकअप के बाद अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को वापस पाने और परिवार को मनाने के लिए ऐसा रास्ता अपनाया कि उसे अपने 8.2 लाख रुपये गंवाने पड़े। सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह वायरल हो रही है!

black magic main pic
अक्सर फिल्मों में हीरो को कहते सुना होगा कि प्यार और जंग में सब जायज है, लेकिन कई बार हमारे आस पास ऐसी घटनाएं होती हैं कि हम सोच में पड़ जाते हैं। बेंगलुरु से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान और सतर्क हो जाएंगे। दरअसल यहां एक महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को वापस पाने के चक्कर में 8.2 लाख रुपये काला जादू के चक्कर में गंवा दिए।
रिपोर्ट के अनुसार, इस 25 वर्षीय महिला का पूरा परिवार दोनों के रिलेशनशिप के खिलाफ था। उसका ब्रेकअप भी हो गया था। ऐसे में वह अपने परिवार वालों को अपने रिश्ते के लिए हां करवाने और एक्स बॉयफ्रेंड को फिर से पाने के लिए काला जादू का सहारा ले रही थी, और इसी के चक्कर में उसे अच्छी-खासी रकम गंवानी पड़ गई।

जब ज्योतिषी ने मांगी तस्वीरें

महिला अपनी जिंदगी की समस्याओं से काफी परेशान चल रही थी, जिनसे निपटने के लिए उसने ज्योतिषियों से ऑनलाइन बात करना शुरू कर दिया। इसी सबके बीच 9 दिसंबर को उसकी मुलाकात एक ज्योतिषी से हुई। उसने महिला को बताया कि घर के किसी शख्स या दोस्त ने उसके ऊपर काला जादू किया है जिसकी वजह से वह इतनी परेशान है। महिला ने ज्योतिषी को 501 रुपये दिए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद ज्योतिषी ने महिला से उसके परिवार और दोस्तों की तस्वीरें मांगी।

ज्यादा पैसों की मांग कर दी

इतना ही नहीं ज्योतिषी ने बाद में महिला से कहा कि अगर वो 2.4 लाख रुपये देगी तो वो उसके परिवार पर काला जादू करेगा, जिससे कोई उसके रिश्ते के खिलाफ नहीं जाएगा। महिला ने सारा पैसा कैश में ज्योतिषी को दे दिया। इसके बाद ज्योतिषी ने महिला से जब 1.7 लाख और मांगे, तब जाकर महिला को शह हुआ और उसने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद ज्योतिषी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

पैरेंट्स को पता चला सच

महिला ज्योतिषी की धमकी से डर गई और उसने 4.1 लाख रुपये और दे दिए। यह सारे पैसे 10 जनवरी को ट्रांसफर किए गए। वहीं, महिला के पैरेंट्स को जब सच्चाई का पता चला तो तुरंत उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। अब पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है।