लंबे समय से बारिश न होने के चलते अब जगह-जगह सूखे जैसा माहौल बन गया है और जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी जारी हो चुका है सुबह के समय से ही जटोली मंदिर के समीप आग लगने से अभी तक स्थानियों का काफी नुकसान हो चुका है तेज हवाएं चलने के कारण आग ने अब प्रचंड रूप धारण कर लिया है और जंगल घना होने के चलते लगातार आज भड़कती ही जा रही है ।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह से ही आग लगी हुई है जिसके चलते स्थानीय निवासियों का घास और सरकारी नर्सरी जलकर राख होती जा रही है स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास तो कर रहे हैं आसपास पानी की कमी होने के चलते अभी तक आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया धीरे-धीरे आग जटोली मंदिर की ओर बढ़ती जा रही है ,अगर जल्द से जल्द आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो स्थानीय लोगों और जंगलायत विभाग का खासा नुकसान हो जायेगा।