वहीँ वह दूसरी और वह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भी कार्यरत है। इसी कडी में आज कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज के अंदर बीस लाख की लागत का जिम खोला गया। जिसका शुभारम्भ फेमस रेसलर और बॉडी बिल्डर योगी द्विवेदी ने किया। कॉलेज पहुंचने पर योगी दिवेदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया उन्होंने रीबन काट कर जिम का विधिवत उद्घाटन किया। उसके बाद केक काट कर जिम कॉलेज के युवाओं को समर्पित किया गया।
इस मौके पर बॉडी बिल्डर योगी द्विवेदी ने कहा कि आज कल युवा गलत रास्ते पर जा रहे है उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि वह पथ भ्र्ष्ट न हो और वह अपने आप को तंदुरुस्त रखें। इसी उदेश्य को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने आज जिम की सुविधा विद्यार्थियों को दी है। उन्होंने कहा कि जिम को बेहद आधुनिक बनाया गया है। जो विद्यार्थियों को बलशाली बनाने में काम आएगा। उन्होंने कहा कि बॉडी बिल्डिंग अपने आप में एक खेल है जिसमें विद्यार्थी अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग कर देश और प्रदेश का नाम रौशन कर सकता है। इस तरह के जिम सभी शिक्षण संस्थानों में खुलने चाहिए।