म्यांमार सेना का विमान मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोग थे सवार

 मिजोरम के लेंगपुई में बर्मी सेना का एक विमान मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मिजोरम के डीजीपी से मिली जानकारी के मुताबिक, विमान छोटा था और इसमें पायलट के साथ 14 लोग सवार थे. डीजीपी ने कहा, 14 लोगों में से छह को चोटें आईं, जबकि आठ सुरक्षित हैं. घायल व्यक्तियों को लेंगपुई अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेना का विमान लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अफगानिस्तान में एक जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ये अफवाह उड़ी थी कि वह जहाज भारतीय था. हालांकि, बाद में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और डीजीसीए ने स्पष्टीकरण दिया था. जिसमें बताया गया था कि अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी टोलो न्यूज की ओर से प्रकाशित खबर तत्थात्मक रूप से सही नहीं है.

दुर्घटनाग्रस्त विमान का भारत से किसी तरह का संबंध नहीं है. बाद में यह जानकारी भी सामने आयी कि हिंदूकुश की पहाड़ियों के पास जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वह एक एयर एंबुलेंस था. उसने उसी दिन बिहार राज्य के गया जिले स्थित हवाई अड्डे से विमान में ईंधन भराया था.