लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी को लेकर हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में बीजेपी आईटी और सोशल सेल टीम के साथ बैठक की और चुनावों की रणनीतियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया.
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर हमीरपुर में भाजपा आईटी और सोशल सेल बैठक का आयोजित किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की शिरकत. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई चुनावी टिप्स दिए. उन्होंने कहा भाजपा पार्टी का काम पूरे देश में बोल रहा है. सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतरीन काम हुआ है. वर्तमान युग में आईटी और सोशल मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका है. धारा 370, 35 ए हटाना, ट्रिपल तलाक हटाना, सीएए या फिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भाजपा ने सब कुछ करके दिखाया है.
अनुराग ठाकुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सही ढंग से कार्य करने के लिए कहा. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार प्रसार कैसे किया जाए इसके भी टिप्स दिए. अनुराग ठाकुर ने कहा भाजपा पार्टी का काम पूरे देश में बोल रहा है. उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने वह काम किया है, जो साठ सालों में कांग्रेस पार्टी कभी नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा आज के समय में आईटी और सोशल मीडिया की बहुत भूमिका है. भाजपा में आईटी व सोशल मीडिया अपनी अलग भूमिका निभाने का काम कर रही है. जिससे पार्टी भी आगे बढ़ रही है.
अनुराग ठाकुर ने कहा 500 सालों से रामलला को अपना स्थान मिलने का इंतजार खत्म हुआ. भाजपा देश में केवल एक ऐसा राजनीतिक दल है, जिसने अपनी विचारधारा को जन्म से लेकर संभाल कर रखा है और सबको कर के भी दिखाया है. लोग कहते थे कि राम मंदिर बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. जबकि भाजपा ने सब कुछ करके दिखाया है. धारा 370, 35 ए हटाना, ट्रिपल तलाक हो या फिर सीएए या फिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो सब कुछ करके दिखाया है. भाजपा पार्टी जो कहती है करके दिखाती है और यही भाजपा की पहचान है.