एनपीए बहाल करने समेत अन्य प्रमुख पांच मांगों को लेकर आज भी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डॉक्टर ने अपने प्रदर्शन को जारी रखा है काले बिल्ले लगाकर आज भी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के सभी 27 डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं।हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन के अध्यक्ष डॉक्टर कमल अटवाल ने बताया है कि उनके प्रदेश पदाधिकारी की एक बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह से हुई है जिन्होंने बातचीत के लिए फरवरी माह के पहले सप्ताह में समय दिया है। लेकिन तब तक वह अपने इस प्रदर्शन को काले बिल्ले लगाकर जारी रखेंगे।
डॉक्टरों का कहना है कि सरकार की ओर से डॉक्टरों की कई मांगें पूरी नही हो पाई है,एनपीए बहाल करने समेत 4-9-14 की बहाली, एड्स कंट्रोल सोसायटी में परियोजना निदेशक का कार्यभार वापस स्वास्थ्य निदेशक को दिया जाए।
इसी के साथ पात्रता एवं वरिष्ठता के आधार पर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, जेडी, डीडी, सीएमओ, एसएमएस, बीएमओ को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति दी जाए और किसी को भी सेवानिवृत होने के बाद एक्सटेंशन न दी जाए।