जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:प्राइमरी टीचर्स के 396 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए OIL में वैकेंसी; UPSSSC एलिजिबिलिटी टेस्ट की डेट्स जारी
नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बताएंगे ऑयल इंडिया लिमिटेड और चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में निकली भर्ती के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात अयोध्या राम मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की करेंगे। टॉप स्टोरी में दिल्ली में शुरु हुए वर्चुअल स्कूल के बारे में बताएंगे।
टॉप जॉब्स
सरकारी नौकरी
1. ऑयल इंडिया लिमिटेड भर्ती
ऑयल इंडिया लिमिटेड में सीनियर ऑफिसर के 102 पदों पर वैकेंसी निकली है। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स oil-india.com पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।
इसके लिए एज लिमिट 18 से 40 साल तय की गई है। अप्लाय करने की लास्ट डेट 29 जनवरी 2024 है।
2. चंडीगढ़ शिक्षा विभाग भर्ती
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने प्राइमरी टीचर्स के 396 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए chdeducation.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।
1. AU Small Finance Bank में वैकेंसी निकली
AU Small Finance Bank ने सेल्स एसोसिएट्स की वैकेंसी निकाली है। शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को नए बिजनेस बनाने के लिए संभावित कस्टमर्स और मौजूदा कस्टमर्स के साथ कॉर्डिनेट करना होगा।
कैंडिडेट्स इसके लिए aubank.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए फ्रेशर्स कैंडिडेट्स भी अप्लाय कर सकते हैं।
1. पीएम मोदी ने श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या स्थित राम मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। वह बतौर मुख्य यजमान हल्के पीले रंग की धोती और कुर्ता पहनकर 12 बजे मंदिर परिसर में पहुंचे। 84 सेकेंड के मुहूर्त में श्रीरामलला की स्थापना की गई।
इस कार्यक्रम में दिग्गज बिजनेसमैन, बॉलीवुड और साउथ सेलिब्रिटीज और संत पहुंचे। प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पार्किंग के लिए 5 राज्यों के 12 एयरपोर्ट की पार्किंग रिजर्व की गई है, जिनमें यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड शामिल हैं। न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर पर श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा लाइव दिखाई गई। श्रीलंका के सीता एलिया मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर पूजा की गई।
2. केंद्र सरकार ‘फ्री मूवमेंट’ बंद करेगी
20 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में म्यांमार से भागकर आ रहे आतंकियों और घुसपैठ को रोकने के लिए ‘फ्री मूवमेंट’ को बंद करने का ऐलान किया। इसके लिए भारत-म्यांमार बॉर्डर पर खुली सीमा की फेंसिंग की जाएगी।
म्यांमार की सीमा भारत के 4 राज्यों से लगती है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम शामिल हैं। भारत-म्यांमार के बीच कुल 1600 किलोमीटर की बॉर्डर है। मिजोरम और म्यांमार के चिन प्रांत के बीच 510 किलोमीटर लंबी सीमा है। दोनों देशों के बीच ‘फ्री मूवमेंट’ का एग्रीमेंट साल 1970 में हुआ था, तब से सरकार इसे लगातार रिन्यू करती रही है। आखिरी बार इस प्लान को साल 2016 में रिन्यू किया गया था।
3. डॉ. जगदीश गांधी का निधन
22 जनवरी को सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) के संस्थापक प्रबंधक जगदीश गांधी का निधन हो गया है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में 25 दिन से इलाज चल रहा था। कार्डियक अरेस्ट के बाद ब्रेन में ऑक्सीजन की कमी के चलते उन्हें 28 दिसंबर को मेदांता में भर्ती कराया गया, तभी से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
डॉ. जगदीश गांधी बचपन से ही महात्मा गांधी की सत्य, अहिंसा, सेवा, सादगी और सर्व-धर्म समभाव से प्रभावित थे। डॉ. जगदीश गांधी के नाम 21 अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलनों के साथ ही विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। CMS का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में एक ही शहर में सबसे अधिक (वर्तमान में 61,000 से अधिक) बच्चों वाले विश्व के सबसे बड़े स्कूल के रूप में दर्ज हैं। साल 2002 में UNESCO ने लखनऊ स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल को ‘अंतर्राष्ट्रीय शांति शिक्षा पुरस्कार’ से सम्मानित किया था।
4. ZEEL और SONY का मर्जर कैंसिल
22 जनवरी को जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज (ZEEL) के साथ सोनी ग्रुप ने मर्जर कैंसिल कर दिया है। साल 2021 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड) ने ZEEL के साथ मर्जर डील साइन की थी। सोनी ग्रुप ने मर्जर प्रोसेस खत्म करने के लिए टर्मिनेशन लेटर भेजा है।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जी एंटरटेनमेंट ने बताया कि कल्वर मैक्स और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने एग्रीमेंट को टर्मिनेट कर दिया और ZEEL से शर्तों के कथित उल्लंघन के कारण 90 मिलियन डालर यानी करीब 748 करोड़ रुपए की टर्मिनेशन फीस मांगी हैं। साल 2021 में जी ने जापान के सोनी कॉर्प की सहायक कंपनी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ मर्जर की घोषणा की थी, लेकिन क्रेडिटर्स की आपत्तियों सहित अन्य कारणों से ये डील पूरी नहीं हो पाई। इस मर्जर से 10 बिलियन डॉलर यानी करीब 83 हजार करोड़ रुपए की कंपनी बनती। 24% से ज्यादा व्यूअरशिप के साथ जी+सोनी देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क होता।
टॉप स्टोरी
1. दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल की शुरुआत
दिल्ली सरकार ने दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल यानी DMVS की शुरुआत की है। इसका मकसद सभी सरकारी स्कूलों को हाइब्रिड मॉडल पर लेकर जाना है। जहां टीचिंग और लर्निंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में हो सके। इस पर दिल्ली की एजुकेशन मिनिस्टर अतिशी ने बताया कि जो लोग स्कूल नहीं आ सकते, इस तरह उन तक भी शिक्षा पहुंचाई जा सकती है।
2. 69 लाख शेड्यूल कास्ट स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम
डिपार्टमेंट ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट ने 69 लाख शेड्यूल कास्ट स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के जरिए हायर एजुकेशन में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की मदद की जाएगी। स्कॉलरशिप के लिए अप्लाय करने के लिए स्टूडेंट के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज या स्कूल में एडमिशन होना चाहिए। इसका लाभ सिर्फ वहीं स्टूडेंट्स उठा सकेंगे जिनके माता-पिता या गॉर्जियन की एनुअल इनकन 2.50 लाख रुपए से कम होगी। इसके जरिए स्टूडेंट् 2500 रुपए से लेकर 1 लाख 35 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप पा सकते हैं।
3. UPSSSC ने फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट की डेट्स जारी की
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन यानी UPSSSC ने वन दरोगा के 701 पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट की डेट्स जारी कर दी है। ये एग्जाम 12 से 17 फरवरी के बीच लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। एडमिट कार्ड upsssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे।