निर्देशक प्रशांत वर्मा के लिए साल 2024 की शुरुआत बेहद अच्छी रही है। उन्होंने इस साल की शुरुआत भारतीय इतिहास और संस्कृति पर आधारित सुपरहीरो फिल्म ‘हनु मैन’ की रिलीज के साथ की है। फिल्म को क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू मिले।

इसके साथ ही दुनिया भर में भी इसे व्यापक प्रशंसा मिली। तब से फैंस और फिल्म लवर ‘हनु मैन’ के सीक्वल ‘जय हनुमान’ के बारे में अपडेट जानने के लिए उत्सुक थे और अब आखिरकार इसका अपडेट सामने आ गया है।

निर्देशक ने दिया ‘जय हनुमान’ से जुड़ा अपडेट

राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निर्देशक प्रशांत वर्मा ने यह घोषणा कर दी है कि वह आधिकारिक तौर पर ‘जय हनुमान’ का प्री-प्रोडक्शन कार्य शुरू करेंगे। प्रशांत वर्मा ने दो तस्वीर पोस्ट की हैं, जिसमें वह भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने ‘जय हनुमान’ की स्क्रिप्ट पकड़े नजर आ रहे हैं।

वहीं, दूसरी तस्वीर में ‘जय हनुमान’ का पोस्टर है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘दुनिया भर के दर्शकों से ‘हनु मैन’ को मिले अपार प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए, मैं खुद से एक वादा करके एक नई यात्रा की दहलीज पर खड़ा हूं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर ‘जय हनुमान’ का प्री-प्रोडक्शन शुरू।

फिल्म में बेशक तेजा सज्जा होंगे, लेकिन यह रहस्य बना हुआ है कि भगवान हनुमान की भूमिका कौन निभाएगा और भगवान श्री राम की भूमिका कौन निभाएगा? इसे लेकर प्रशांत वर्मा या हनुमान की टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

‘हनु मैन’ ने किया कितने का बिजनेस

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘हनु मैन’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सिर्फ 11 दिनों में ही कुल 137 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

‘हनु मैन’ की स्टार कास्ट

बात करें ‘हनु मैन’ की स्टार कास्ट की, तो फिल्म में तेजा सज्जा और विनय राय मेन लीड रोल में हैं। इसके अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरतकुमार, सत्या और वेन्नेला किशोर जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है।