#Mandi : छात्रावास के गरीब बच्चों में “श्री राम” का “उल्लास”

अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के नवनिर्मित भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास समाज के हर वर्ग में देखने को मिला। ऐसे में मंडी में एक खास आयोजन की झलक भी देखने को मिली। संस्था ने ऐसे बच्चों के साथ खुशियां मनाई गई, जिनका या तो कोई नहीं या फिर वे गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। ऐसे 26 बच्चे शहर के साथ लगते बाड़ी गुमाणू स्थित स्वामी विवेकानंद छात्रावास में रहते हैं।

यह बच्चे कहीं प्रभु श्रीराम के इस भव्य आयोजन की खुशियों से वंचित न रह जाएं, इसके लिए विशेष आयोजन किया गया। सोच संस्था सहित स्थानीय महिला एवं युवक मंडलों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। छात्रावास परिसर में अयोध्या में हुए भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण दिखाया गया साथ ही हवन यज्ञ में पूर्णाहूति डाली गई। भजन कीर्तनों के माध्यम से प्रभु महिमा का बखान भी किया गया। भोजन का प्रबंध भी किया गया था।

स्वामी विवेकानंद छात्रावास समिति बाड़ी गुमाणू के अध्यक्ष खेम चंद शास्त्री और सोच संस्था के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि आयोजन की खुशी से कोई वंचित न रह जाए, इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है। 500 वर्षों का संघर्ष फलीभूत हुआ है,अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर न सिर्फ तैयार हुआ है, बल्कि रामलला भी विराजे हैं। छात्रावास के बच्चों में भी इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।