लैंड स्काउट्स व ओपन ग्रुप के आठ सदस्य देंगे परेड टुकड़ी को प्रशिक्षण

 भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन 20 जनवरी से 27 जनवरी 2024 तक करवाया जा रहा है। शिविर में राज्य के 10 जिलों के 27 महाविद्यालयों तथा एक ओपन ग्रुप के 140 रोवर तथा रेंजर्स भाग ले रहे हैं।

ये रोवर्स तथा रेंजर्स नवंबर माह में राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में आयोजित शिविर में हुई चयनित प्रक्रिया के बाद पहुंचे हैं। चयनित रोवर्स तथा रेंजर्स 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले परेड में भाग लेंगे। बीजू हिमदल, रोवर स्काउट लीडर नें बताया कि कुल्लू के लिए गौरव की बात है कि ओपन ग्रुप के चार रोवर्स एवं चार रेंजर्स राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ी को प्रशिक्षण देने में अहम् सेवा कार्य करेंगे।

बता दे कि शिविर में रोवर्स रेंजर्स की टुकड़ियां अन्य विभागों व संस्थाओं की टुकड़ियों के साथ प्रतिदिन परेड के तैयारी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में करेंगे और 26 जनवरी के दिन भव्य परेड का हिस्सा बनेगें। शिविर में स्नो लैंड स्काउट्स एवं गाइड्स से रोवर अमन, श्रवण, सोनू तथा तेज सिंह और रेंजर योजना, भूमिका शर्मा, शेरोन शर्मा, एवं भूमिका अपनी सेवाएं दे रहे है।