दिवाली से भी महंगा हुआ फूल, 30 से 50 की हुई फूल माला

त्योहारी सीजन में घर की सजावट के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी वस्तु फूल है, घर की सजावट के लिए अधिकतर लोग गेंदे का फूल उपयोग करते हैं जहां आज रामलला अपने भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले हैं तो वहीं अगर आज बात फूलों की करें तो फूलों के दाम आज आसमान छूने लगे हैं जहां बीते दिनों 70 से80 रुपए किलो तक गेंदा बिक रहा तो वही आज उसके दाम 200 पर कर चुके हैं गेंदे के साथ गुलाब के फूलों में भी इस समय तेजी आ चुकी है ₹800 किलो तक गुलाब बिक रहा है फूल व्यापारी से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि इस बार तो दिवाली से ज्यादा डिमांड फूलों की 22 जनवरी को आई है और दिवाली से ज्यादा दाम इस समय फूल के बढ़ चुके हैं जिससे किसानों के चेहरे तो खिले हैं परंतु घर की सजावट अब महंगी हो चुकी है फूल विक्रेता रणवीर का कहना है कि सिर्फ आज के दिन ही यह दाम बड़े हैं आगामी दिनों में खुद की दाम कम हो जाएंगे जैसे-जैसे डिमांड कम होती जाएगी आज का दिन बेहद खास है जिसके लिए शहर वासी फूल माला से अपने घर को सजा रहे हैं दिल्ली से ही इस समय गेंदे का फूल 200 से ढाई सौ रुपए तक मिल रहा है, तो यहां दाम बढ़ना लाजमी है।