Ram Mandir Inauguration LIVE: रामलला का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू, पीएम मोदी बोले- दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य
HIGHLIGHTS
- Ram Mandir Inauguration LIve: : रामलला की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू
- Ram Mandir Pran Pratishtha: पीएम मोदी अनुष्ठान में शामिल
- Ram Mandir live News: पीएम मोदी ने कहा- दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य
Ram Mandir Inauguration LIVE News Updates: प्रभु श्रीराम (Shree Ram) अपनी नगरी अयोध्या (Ayodhya) में विराजमान होकर अब अपने भक्तों को जल्द ही दर्शन देंगे। आज वो दिन है जब रामलला की मूर्ति अपने सही स्थान लेगी। देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया बेसब्री से इस पल के इंतजार में है। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्रतिमा उनके सही स्थान पर विराजमान की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी और प्राण प्रतिष्ठा के सारे शेड्यूल यहां पढ़ें। सबसे पहले जानें राम मंदिर से जुड़ी अपडेट…
Ram Mandir Pran Pratishtha live: श्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे।
Ram Mandir Live: मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी पहुंची राम मंदिर परिसर
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी श्री राम मंदिर परिसर पहुंचे।
Ram Mandir Pran Pratishtha live: एक-दूसरे को गले लगाकर भावुक हुईं उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बीजेपी नेता उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ने एक-दूसरे को गले लगाया। इस दौरान दोनों भावुक हो गईं।
Ramlala Pran Pratishtha live: अनिल कुंबले ने कहा- मैं इस अवसर का हिस्सा बनकर धन्य हूं…
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा, “यह अद्भुत अवसर है… मैं इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं… यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम अयोध्या आते रहेंगे… अयोध्या की यह मेरी पहली यात्रा है। मुझे उम्मीद है कि हम भगवान के आशीर्वाद के लिए आते रहेंगे…”
Ram mandir Live News: मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा- मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति…
रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं… कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं।”
Ram Mandir Pran Pratishtha live: अनु मलिक ने कहा- प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार
संगीतकार अनु मलिक ने कहा, “…मैं यहां आकर बहुत खुश हूं और हम उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब प्राण प्रतिष्ठा होगी… मैं भगवान श्री राम और भगवान हनुमान का आभारी हूं कि मैं इस पल का साक्षी बन रहा हूं।”
Ramlala Pran Pratishtha live: आकाश अंबानी ने कहा- यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा
रिलायंस जीयो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा, “यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा, हमें यहां आकर बहुत खुशी हो रही है।”
Ram mandir Live: राम मंदिर परिसर पहुंचे रणबीर कपूर, आलिया, कैटरीना और विक्की कौशल
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और राजकुमार हिरानी श्री राम मंदिर परिसर पहुंचे।
Ayodhya News Live: अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पहुंचे अयोध्या
अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे।
Ram Mandir Pran Pratishtha live: चंद्रबाबू नायडू पहुंचे अयोध्या
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे।
Ayodhya News live Update: सीएम योगी पहुंचे अयोध्या
रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं।
Ayodhya News live Update: आम्रपाली दुबे ने कहा- मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं…
अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने कहा, “राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पाकर मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं… मुझे लगता है कि आज देश और दुनिया के लोग जो श्री राम में मानते हैं उन्हें अपने जीवन के सबसे ज्यादा खुशी के पलों की अनुभूति हो रही होगी।”
Ayodhya Live News: निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से की मुलाकात
भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की। दिनेश लाल यादव ने कहा, “हम लोगों का सौभाग्य है कि आज जब भगवान राम का दरबार सज रहा है और प्रभु श्री राम अयोध्या धाम में विराजमान हो रहे हैं तो गुरु जी का आशीर्वाद भी हमें प्राप्त हो रहा है।”
Ayodhya News Live Update: रामलला सालों का इंतजार खत्म कर रहे हैं: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “500 वर्षों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को रामलला अपने जन्मस्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं। रामलला सालों का इंतजार खत्म कर रहे हैं… इस घड़ी का इंतजार देश-दुनिया कर रही है।”
Ayodhya News Live Update यह एक सुखद अनुभव है: सुनील अंबेकर
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने कहा, “यह एक सुखद अनुभव है। हम कई सालों से इसका इंतजार कर रहे थे। मुझे लगता है कि हर कोई खुश होगा। यह सभी के लिए खुशी की बात है।”
Ram Mandir News: पीएम मोदी का अयोध्या में आज का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:25 बजे स्पेशल विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
सुबह 10:55 बजे हेलीकॉप्टर से राम जन्मभूमि परिसर में आएंगे।
सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर का भ्रमण करेंगे।
दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर पीएम मोदी अयोध्या में कुबेर टीला जाएंगे। इसके बाद वो दिल्ली लौट आएंगे।
Ram Mandir Pran Pratishtha live: यह अत्यंत गौरव का पल है: सूर्य प्रताप शाही
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, “यह अत्यंत गौरव की घटना है जब हमारी पीढ़ी भगवान राम को उनके जन्मस्थान पर विराजित होते देखेगी। घंटे भी नहीं कुछ मिनट शेष रह गए हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज तक जीवन का एक संदेश जाने वाला है…”
Ayodhya News Live Update: श्री राम के विराजित होने पर सारी विषमताएं खत्म हो जाएंगी: आचार्य सत्येंद्र
अयोध्या। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “…राम भक्तों की इच्छा पूरी हो रही है… श्री राम के विराजित होने पर सारी विषमताएं खत्म हो जाएंगी…”
Ram Mandir News Live: केवल भारत में बल्कि तीनों लोकों में उत्सव मन रहा है: कैलाश खेर
गायक कैलाश खेर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कहा, “बहुत उत्साह है, ऐसा लग रहा है जैसे देवलोक से बुलावा आया है। आज का दिन इतना शुभ है कि न केवल भारत में बल्कि तीनों लोकों में उत्सव मन रहा है…”
Ram Mandir News Live: प्राण प्रतिष्ठा से पहले इजरायली राजदूत ने भारत को दी बधाई
अयोध्या। भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश की जनता को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं अयोध्या में राम मंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं, यकीनन वह मेरे पास मौजूद इस मॉडल से भी अधिक भव्य और सुंदर होगा।
एफिल टावर पर राम भक्तों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के जयकारे
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त उत्साह। फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रसिद्ध एफिल टावर पर राम भक्तों ने जय श्री राम का जयकार लगाया।
Ayodhya Live: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- इस युगांतकारी दिन पर बधाई
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्स पर लिखा, “ऐतिहासिक शहर अयोध्या, रामजन्मभूमि में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के इस युगांतकारी दिन पर बधाई। पूरे देश में राष्ट्रीय गौरव के पुनर्जागरण के जश्न के पल को देखकर खुशी हो रही है…”
Ayodhya News Live Update: जिस घड़ी का इंतजार है वो कुछ ही क्षणों में आ जाएगी: अभिनेता मनोज जोशी
अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अभिनेता मनोज जोशी, “जिस घड़ी का इंतजार है वो कुछ ही क्षणों में आ जाएगी। दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। इतना आनंद है कि वर्णन नहीं कर सकते।”
Ayodhya News Live: अनुपम खेर ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना
अयोध्या। अभिनेता अनुपम खेर ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। अनुपम खेर ने कहा, “प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है… यहां हर जगह राम जी की मौजूदगी महसूस हो रही है। ”
Ayodhya Live News Update: महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा की गई कड़ी
अयोध्या। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा की गई कड़ी।
Ayodhya Live News: अयोध्या राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की झलकियां आईं सामने
अयोध्या। अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज, पूजा अनुष्ठानों की झलकियां आईं सामने।
Ayodhya Ram Mandir LIVE News: अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी क्या बोले?
अयोध्या। अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा, “अयोध्या शहर में सभी धर्मों के सभी देवता निवास करते हैं। आज प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह मंदिर की शुरुआत है।”
टाइम्स स्क्वायर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर में जुटे भारतीय प्रवासी।
Ayodhya News Live Update: भगवान राम किसी राजनीतिक दल के नहीं हैं: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा
अयोध्या। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भगवान राम किसी के नहीं हैं।
राधा-कृष्ण भी सियाराम के रूप में नजर आएंगे
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ठाकुर केशवदेव राम बनकर दर्शन देंगे तो भागवत भवन में राधा-कृष्ण भी सियाराम के रूप में नजर आएंगे। मंदिर सेवायत आचार्य गोपी गोस्वामी ने बताया, ठाकुर बांकेबिहारी पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भेष में सिर पर स्वर्ण मुकुट, रत्न जड़ित स्वर्ण रजत आभूषण धारण करके हाथ में चांदी का धनुष लिए भक्तों को दर्शन देंगे।
राममय हुआ मुकेश अंबानी का घर ‘एंटीलिया’
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सजाया गया है।
अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर बांटे गए लड्डू
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अमेरिका में टाइम्स स्क्वायर पर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर के सदस्यों ने लड्डू बांटे। अमेरिका में रहने वाले प्रेम भंडारी ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम इस जीवनकाल में यह दिन देखेंगे। जल्द ही अयोध्या का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। टाइम्स स्क्वायर में भी लोग इसका जश्न मना रहे हैं। दुनिया भर के लोग इस पल के लिए उत्सुक हैं।
आज खत्म होगा 500 साल का इंतजार
बस, अब चंद घंटे बाद ही रामलला अपने नव्य मंदिर में भव्यता से प्रतिष्ठित हो जाएंगे। छह दिन पूर्व शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा का विधान पूर्ण हो गया। रविवार को भी परिसर में रामनाम का संकीर्तन होता रहा। वैदिक मंगलाचरण से शुरू हुए आज के अनुष्ठान में शाम को रामलला का शैयाधिवास कराया गया। उन्हें शीशम के पलंग पर रात्रिभर के लिए सुलाया गया।
आज सुबह साढ़े दस बजे अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी
रामनगरी में सनातन संस्कृति के स्वर्णिम कालखंड का साक्षी बनने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमान सुबह साढ़े दस बजे के करीब उस एयरपोर्ट पर उतरेगा, जिसका नामकरण रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के नाम पर है। यहां से भी वह हेलीकाप्टर से साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से सड़क मार्ग से दोपहर 11 बजे राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे।
राम मंदिर निर्माण का काम पहले ही हो जाना चाहिए था
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने कहा कि यह काम (राम मंदिर निर्माण का) पहले ही हो जाना चाहिए था। किसी ने इस काम के लिए कदम नहीं उठाया… लेकिन लोग भगवान राम का धैर्यपूर्वक इंतजार किया और उन्हें विश्वास था कि वह आएंगे। लोग इस क्षण का जश्न मनाने के लिए उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ऐतिहासिक क्षण- श्री श्री रविशंकर
अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने ऐतिहासिक क्षण करार दिया। उन्होंने कहा कि तकरीबन 500 साल बाद मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ है और यह पूरे देश के लिए जश्न का मौका है।
अयोध्या में हर सांस में श्री राम की भक्ति- विवेक ओबेरॉय
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कहा कि मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और यहां हर सांस में श्री राम की भक्ति महसूस होती है… रामलला के 500 वर्षों बाद अयोध्या लौटने पर लोगों में बहुत उत्साह है।
अयोध्या में श्रीराम के दर्शन करने पहुंचे जैकी
जैकी श्रॉफ ने कहा कि अयोध्या में मंदिर का बनना बहुत बड़ी बात है। हम सभी को मन-मंदिर को साफ रखना चाहिए। जैकी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कई सारे निमंत्रण मिलते हैं, लेकिन आज तक इससे बड़ा निमंत्रण कोई नहीं मिला है।
रामलला विराजमान नए मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित
राम मंदिर के वैकल्पिक गर्भगृह से भगवान रामलला विराजमान को देर शाम को नए मंदिर के गर्भगृह में ले जाकर प्रतिष्ठित किया गया। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देरशाम रामलला का दर्शन करने पहुंचे। आरती में शामिल हुए और प्रसाद लिया। मुख्यमंत्री ने व्यवस्थागत निरीक्षण भी किया।
सरयू घाट पर आरती में उमड़े लोग
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या अयोध्या के सरयू घाट पर सरयू आरती की गई। आरती के दौरान भारी संख्या में लोग उमड़े।
शिवराज सिंह बोले- हम सब हर्षोल्लासित हैं, फिर से दीपावली मनाई जाएगी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 500 वर्षों बाद हम वह दिन देख रहे हैं जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। हम सब हर्षोल्लासित हैं, फिर से दीपावली मनाई जाएगी… कल ओरछा में हम भगवान राम की पूजा करेंगे।
राम मंदिर के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं। राम मंदिर परिसर के बाहर लोग जश्न मनाते दिखे।
राम जन्मभूमि परिसर को रोशनी से सजाया गया
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम जन्मभूमि परिसर को रोशनी से सजाया गया और खूबसूरती से सजाया गया। देश-विदेश से आए लोग मंदिर के फोटो खींच रहे हैं। वहीं, सरयू के तटों के आसपास भी बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं।
भव्य राम मंदिर में आज विराजेंगे रामलला
भगवान रामलला अपने नव्य मंदिर में आज भव्यता से प्रतिष्ठित हो जाएंगे। छह दिन पूर्व शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा का विधान पूर्ण होने की ओर है। सोमवार को मध्य दिवस में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसमें यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल रहेंगे।