शुभ दिन ये आज का आ गया… राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी आदि श्रीराम के भजन सुबह से ही हर जगह गूंजते रहे। अयोध्या में सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शहर में उत्सव का माहौल है।

रविवार को सुबह से ही हर जगह श्रीराम पताका फहरती रहीं। छोटे से लेकर बड़े तक हर उम्र के लोगों में एक खास उत्साह रहा। लोगों ने सोसायटियों व गली मोहल्ले में श्रीराम पताका लेकर ढोल नंगाड़ों के साथ प्रभात फेरी निकालीं। श्रीराम के स्वागत में मंदिर, सोसायटी व बाजारों को लाइटों से सजाया गया

बड़ी स्क्रीन पर लाइव देख सकेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कहीं अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है तो कहीं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। सोसायटियों में सोमवार को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बड़ी स्क्रीन पर लाइव दिखाने की तैयारी है।

कविनगर स्थित रामलीला मैदान में सुंदरकांड पाठ एवं श्रीराम भजन कार्यक्रम हुआ। शाम को आरती एवं भंडारा हुआ। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। भव्य शोभायात्रा निकलेगी। शाम को दीप प्रज्वलन एवं आतिशबाजी की जाएगी।

अखंड रामायण पाठ किया

संजय नगर एफ-ब्लाक स्थित हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया गया। गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्रीराम भक्तों ने श्रीराम पताका के साथ शोभायात्रा भी निकाली। जिसमें बजरंगबली की झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही।

पूजन में समाजसेवी वीके अग्रवाल, भाजपा के महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, पार्षद कपिल वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

108 कवियों ने किया श्रीराम नाम पर काव्य पाठ

वि. गाजियाबाद : संस्कार भारती गाजियाबाद द्वारा सेठ मुकंद लाल इंटर कालेज में श्रीराम नाम पर काव्योत्सव का आयोजन किया गया। दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

साहित्य विधा प्रमुख डॉ. निवेदिता शर्मा ने मां सरस्वती की वंदना की। दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, पिलखुवा, सिंभावली, गजरौला से आए एक सौ आठ कवि व कवयित्रियों ने श्रीराम के नाम पर सुंदर काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रोहित, अशोक गोयल, विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग, विश्व हिंदू परिषद महानगर के संगठन मंत्री मनीष सिसोदिया, धर्म यात्रा महासंघ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महामंत्री मदन गोपाल शर्मा, रेड क्रास सोसायटी महानगर के सभापति सुभाष गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर बृजनंदन पचौरी, अवधेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

सोसायटी का वातावरण हुआ राममय

राकेश मार्ग स्थित श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में गणेश पूजन के साथ अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। बड़ी संख्या में श्रीराम भक्तों ने पूजा अर्चना में भाग लिया। मुख्य यजमान के रूप में जीसी गर्ग ने अपनी पत्नी सुमन गर्ग के साथ विधिवत पूजा की शुरुआत करवाई।

मंदिर में विनय कक्कड़ ने कहा कि सारा वातावरण राममय हो चुका है। इस ऐतिहासिक पल के लिए सभी अपने अपने स्तर एवं साधनों के साथ प्रभु भक्ति में लीन हैं।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि 22 जनवरी को पाठ पूर्ण होने के बाद यज्ञ, भजन कीर्तन एवं जाप होगा।सचिव विनम्र जैन, एके जैन, सुरेंद्र सिंह राजपूत, पूनम जैन, विनय कक्कड़, गौरव बंसल, सतीश जयसवाल आदि मौजूद रहे।

राजनगर एक्सटेंशन हुआ राममय

राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटियों में अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यूनिनव हाइट्स सोसायटी में विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

सोसायटी में अखंड रामायण पाठ भी किया जा रहा है। ललित गोयल ने भंडारे एवं हवन के साथ रामायण पाठ का समापन किया जाएगा। शाम को दीपोत्सव एवं अतिशबाजी की जाएगी। इसके अलावा गुलमोहर गार्डन गार्डन में अखंड रामायण पाठ किया जा रह है।

दीये व तेल-बाती वितरित की

पटेल नगर-2 स्थित लाल चौक पर रमते राम रोड वेंडर नंदकिशोर व उनकी धर्मपत्नी विमला प्रजापति ने श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीपक, तेल, बाती निशुल्क वितरण किया। उनका कहना है कि इस ऐतिहासिक दिन सभी दीवाली की तरह मनाएं। इसके लिए दीए, तेल एवं बाती वितरित की हैं।