हिमाचल प्रदेश के सबसे कम उम्र में एसपी बनने वाले 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह ने सोलन में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार शाम को अधिसूचना जारी होने के बाद मंगलवार दोपहर को गौरव सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। गौरव सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता नशा व खनन माफिया पर नकेल कसना होगा।
उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से उखाड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। एसपी ने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था समस्या को दुरुस्त करने का प्रयास रहेगा। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल से भी मुलाकात की।
आपको बता दें कि 1 जुलाई, 1990 को आगरा में जन्में धाकड़ व तेजतर्रारआईपीएस अधिकारी गौरव सिंह को हिमाचल प्रदेश के सबसे कम उम्र में एसपी बनने का गौरव प्राप्त है। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह ने प्रदेश के कई जिलों में बतौर एएसपी सेवाएं दे चुकी है। गौरव शिमला, बद्दी व कांगड़ा में बतौर एएसपी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही हिमाचल के लाहौल स्पीति व कुल्लू जिला में बतौर एसपी कमान संभाल चुके है। उनका यह कार्यकाल खनन व नशा माफिया को सबक सिखाने वाला रहा था। अधिकारी की कार्यप्रणाली की जनता प्रशंसा करती है।
बद्दी में ASP रहने के दौरान IPS गौरव सिंह DGP डिस्क अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। आईपीएस अधिकारी ने अपने प्रोबेशन पीरियड में ही ऐसे बेमिसाल कार्य कर दिखाए हैं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। जब बद्दी में बतौर एसपी तैनात थे उस दौरान उन्होंने माइनिंग माफिया की कमर तोड़ दी थी। 177 केस दर्ज किए थे और 26 लाख से अधिक जुर्माना लगाया था। इसके बाद से उनकी गिनती सख्त अधिकारियों में होने लगी।