करियर अकादमी में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस, तत्कालीन भाषण में बच्चों ने रखे अपने विचार

शहर की करियर अकादमी में शुक्रवार को “राष्ट्रीय युवा दिवस” बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शिव शंकर राठी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के संचार कौशल को विकसित करना था। इस अवसर पर इंटर स्कूल तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दिए किसी विषय पर बोलना होता है।

उम्मीदवारों को बोलने से पहले अपने विचारों को व्यवस्थित करने के लिए कुछ मिनट का समय दिया जाता है। ऐसे तत्काल भाषण छात्रों को तुरंत संबोधित किए जाने वाले विषय का विश्लेषण, पहचान, तार्किक सोच को प्राथमिकता देने व अनुक्रमिक करने का अवसर देते हैं। इस इंटर स्कूल प्रतियोगिता में नाहन व आस-पास के क्षेत्र के स्कूलों के दो-दो विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने कुशलता एवं वाकपटुता से अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल प्रो. रविकांत, प्रो. सलोनी व प्रो. वीरेंद्र सिंह थे। निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों को उनके समग्र प्रस्तुति कौशल ,शारीरिक भाषा, आत्मविश्वास, संयम के आधार पर आंका। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कार्मेल कान्वेंट स्कूल की अक्षिता, द्वितीय स्थान पर करियर अकादमी की अक्षिता पराशर, तृतीय स्थान पर डीएवी की नियति पुंडीर रही। सांत्वना पुरस्कार कार्मेल स्कूल की भव्या शर्मा ने प्राप्त किया।

पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सुरेश जोशी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद एक कर्म योगी थे। उन्होंने केवल शिक्षा व उपदेश नहीं दिए, बल्कि उन्हें अपने जीवन में सबसे पहले उतारा। योगी होने के साथ-साथ उन्होंने समाज के सबसे कमजोर तबके को अपना भगवान माना व उनकी सेवा करते रहे। अपनी आध्यात्मिक चेतना के साथ-साथ अपनी सामाजिक चेतना को जागृत रखा व समाज का काम करते रहे। उन्होंने कहा कि धर्म न तो पुस्तकों में है न ही धार्मिक सिद्धांतों में प्रत्येक व्यक्ति अपने ईश्वर का अनुभव स्वयं कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य निर्माता है। एकमात्र युवा शक्ति ही समाज में क्रांति लाने में सक्षम है।

पर्यावरण समिति के सदस्य निरुपमा जोशी ने बच्चों को समय की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि हमें अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए। तभी हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। कॉलेज के प्रोफेसर डॉ रविकांत ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि करियर अकादमी स्कूल पूरे सिरमौर में एक ऐसा स्कूल है जिसमें विद्यार्थी मानवीय व नैतिक मूल्य की शिक्षा प्राप्त कर अपने लक्ष्य तक पहुंच रहे हैं। स्कूल के अध्यक्ष शिव शंकर राठी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के मनोबल व उनकी तार्किक सोच को बढ़ाती हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने के लिए स्कूल हमेशा तैयार है।