सुंदरनगर : जय श्रीराम के उदघोष से जाग उठा बंदर, करंट लगने से हुआ था बेहोश

मंडी जनपद के सुंदरनगर शहर में श्री राम नाम के शक्तिमयी उदघोष का एक बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला। पुराने बस अड्डे के समीप आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के समीप एक बंदर करंट लगने से करीब 30 फुट नीचे पक्के फर्श पर गिर गया। फर्श पर गिरने के बाद बंदर बेसुध हो गया। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने यह मान लिया कि बंदर को तार से बिजली का जोरदार झटका लगा है और उसके बाद वह नीचे पक्के फर्श पर गिरा है। ऐसे में बंदर की बचने की संभावना न के बराबर है। बिजली की रफ्तार की भांति यह संदेश सुकेत व्यापार मंडल के अधिकारिक समूह में तेजी से फैल गया।

करंट लगने से बेसुध बंदर होश में आने के बाद लोगों को निहारता हुआ

संयुक्त व्यापार संगठन के मंत्री सुरेश कौशल के माध्यम से फीट ऑफ फायर के प्रबंध निदेशक अमित भाटिया ने इसे पढ़ा और वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच गए। पशुपालन विभाग के साथ वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। सुरेश कौशल, अमित भाटिया और टीम के सदस्यों ने जरा भी देर न करते हुए पशु चिकित्सक के सुझाव पर बेसुध बंदर को एक केले के अंदर दवाई भरकर उसे उसी हालात में खिला दिया। केला मुंह में जाने के बाद बंदर के शरीर में हुई हरकत को देख लोग भी मुस्कुरा उठे। दवाई के असर के बाद बंदर धीरे-धीरे हिलने लगा। लेकिन करीब आधे घंटे के बाद वहां मौजूद युवाओं की टोली व अन्य लोगों ने उंची आवाज में जैसे ही जय श्रीराम का उदघोष किया तो मानों बंदर के अंदर अचानक एक नए रक्त का संचार हो गया।

इसके पश्चात सभी लोगों ने तालियां बजाकर इस पल की खुशी मनाई। फीट आफ फायर के प्रबंध निदेशक अमित भाटिया ने बताया कि सुकेत व्यापार मंडल पुण्य के हर कार्य में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाता आया है। संगठन मंत्री सुरेश कौशल के माध्यम से उनकी टीम को भी इस पुण्य कार्य में हाजरी लगाने का अवसर मिला है।