हिमाचल प्रदेश में पोस्ट कोड संख्या 817 के तहत JOA की भर्ती का परिणाम आरसे से लटका हुआ है। भाजपा ने कांग्रेस सरकार खिलाफ मुद्दे को भुनाना शुरू कर दिया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कहा कि नौजवान बेरोजगार पिछले 24 घंटो से हिमाचल प्रदेश सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है। उन्होनें कहा कि यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि 24 घंटे से कड़ाके की ठंड के बावजूद भी नौजवान सड़कों पर उतरे है और सरकार उनसे बातचीत करने से गुरेज कर रही है। उन्होंने आंदोलनरत नौजवानों के हवाले से कहा मुख्यमंत्री ने उनको कहा है कि सरकार के 3 मंत्री इसमें सहमत नहीं है कि इस प्रकार का निर्णय उनके पक्ष में लिया जाए। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और भारतीय जनता पार्टी इस आरोप की पुष्टि करती है।
महेंन्द्र धर्माणी ने अपने ब्यान में कहा कि चुनाव में नौजवान बेरोज़गारों को जो 1 लाख सरकारी नौकरी प्रतिवर्ष देने का वादा किया गया था, लेकिन सुक्खू सरकार उससे पीछे हट रही है। पिछले 13 महीने में युवाओं से किए गए 1 लाख सरकारी नौकरी व 5 लाख रोजगार देने की गांरटी को पूरा करने में सरकार पूरी तरह से विफल हुई है। जिसका उदाहरण पोस्ट कोड 817 के परीक्षार्थी है। धर्माणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि लंबित परिणाम को जल्द घोषित किया जाये, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।