प्रदेश में इस बार मानसून की दस्तक के साथ ही जून महीने में बारिश नॉर्मल से 30 फीसदी ज्यादा हुई है। 24 जून से मानसून के कहर में अभी तक 242 करोड़ से ज्यादा बरसात में बह गया है, जबकि 27 लोग काल का ग्रास बन गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में मंगलवार से तीन दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि सुस्त पड़ा मानसून आज फिर से रफ्तार पकड़ेगा। इसके लिए चार से 6 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों को बेवजह नदी नालों के पास जाने से बचना चाहिए।