Ranji Trophy 2024: अक्षर-जड्डू की टेस्ट टीम में जगह खाएगा यह खिलाड़ी! 1 मैच में 13 विकेट लेकर गजब कर दिया

रणजी ट्रॉफी 2024 में एलीट ग्रुप डी में बड़ौदा और पुड्डुचेरी के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें बड़ौदा ने 98 रन से जीत हासिल की। हालांकि इस मुकाबले में पुड्डुचेरी के सागर उदेशी ने कोहराम मचा दिया।

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024 में एलीट ग्रुप डी में बड़ौदा और पुड्डुचेरी के बीच एक रोचक मुकाबला खेला गया। हालांकि यह मैच 98 रन से बड़ौदा जीत तो गई। लेकिन जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, वो हैं पुड्डुचेरी के लेफ्ट आर्म स्पिनर सागर उदेशी। सागर उदेशी ने जो कारनामा किया वो आसान नहीं था। उन्होंने अपने दम पर बड़ौदा के बल्लेबाजों की हवा निकाल रखी थी। उनके सामने बड़ौदा के बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे।

सागर उदेशी ने एक मैच में झटके 13 विकेट

37 साल के अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर सागर उदेशी ने बड़ौदा के खिलाफ दोनों पारियों में पंजा खोला और तहलका मचा दिया। सागर ने पहली पारी में 30 ओवर में 82 रन देकर 7 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 70 रन देकर 24.5 ओवर में 6 विकेट अपने नाम किए। दोनों पारियों में आधे से ज्यादा टीम सागर उदेशी ने अपने बल पर आउट कर दी। हालांकि इसके बावजूद भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि पूरे मैच में 13 विकेट लेने के बाद उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित तो जरूर किया होगा।

इसमें कोई दोहराय नहीं कि भारतीय स्पिनर्स जैसे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा लगातार टेस्ट में अच्छा कर रहे हैं और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन टीम में एक स्पॉट के लिए जितना ज्यादा कॉम्पिटिशन होगा उतना ज्यादा बेहतर होगा। ऐसे में बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर सागर उदेशी रविंद्र जडेजा समेत अक्षर पटेल के लिए भी सिरदर्द बन सकते हैं। सागर अगर इसी तरह परफॉर्म करते रहे तो सिलेक्टर्स जरूर उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर सकते हैं। सागर भारतीय सरजमीं पर तो आसानी के साथ बड़े-बड़े सूरमाओं को ढेर करने का दम रखते हैं। अब सिर्फ देरी है तो एक मौके की।