एनओसी (NOC) के नाम पर 50 हज़ार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार एनएचएआई (NHAI) के इंजीनियर का पुलिस रिमांड कोर्ट ने बढ़ा दिया है। आरोपी 20 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर रहेगा।
गौरतलब है कि फोरलेन से बस्तियां मार्ग निकालने के लिए दिए जाने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्र के नाम पर इंजीनियर (Engineer) ने एक व्यक्ति से 50 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसे विजिलेंस (Vigilance) ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था।
मंगलवार को उक्त इंजीनियर की पुलिस रिमांड का समय समाप्त हो गया था, जिसके चलते विजिलेंस ने उसे फिर से कोर्ट में पेश किया और मामले में तथ्य जुटाने को लेकर उसका रिमांड बढ़ाने के लिए अर्जी लगाई थी। जिसके चलते इंजीनियर को 20 जनवरी तक फिर से पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। ऐसे में विजिलेंस के हाथ और कई पुख्ता सबूत लग सकते हैं।