सिद्ध योग

ज्योतिषियों की मानें तो गणेश अंबिका पूजन के दिन सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में ही गणेश अंबिका पूजन किया जाएगा। दुर्लभ सिद्ध योग दोपहर 02 बजकर 48 मिनट तक है। इसके बाद साध्य योग का निर्माण हो रहा है।

सर्वार्थ सिद्धि योग

रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 5 दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण सुबह 07 बजकर 15 मिनट से लेकर देर रात 02 बजकर 58 मिनट तक है। इस योग के दौरान ही गणेश अंबिका पूजन होगा।

शुभ करण एवं भद्रावास योग

गणेश अंबिका पूजन पर बव और बालव दोनों करण का भी निर्माण हो रहा है। बव करण का निर्माण 08 बजकर 44 मिनट तक है। इस दिन भद्रा प्रातः काल 09 बजकर 22 मिनट तक स्वर्ग में रहेंगी। इन योग में जगत जननी मां दुर्गा और भगवान गणेश की पूजा की जाएगी।

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय – सुबह 07 बजकर 15 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 48 मिनट पर

चन्द्रोदय- सुबह 11 बजकर 53 मिनट पर

चंद्रास्त- देर रात 01 बजकर 19 मिनट पर

पंचांग

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 27 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 17 मिनट से 02 बजकर 59 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 46 मिनट से 06 बजकर 19 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक