Supaul News: अग्निकांड में तीन घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख, आग में झुलसकर चार मवेशियों की मौत
Bihar News आग लगने से दो परिवारों के तीन घर सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में दो गाय एवं दो बकरी की भी झुलसकर मौत हो गई। हालंकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित उमेश शर्मा तथा गणेश शर्मा ने बताया कि देर रात में घर में आग लग गई। यह घटना सुपौल जिले की है।
HIGHLIGHTS
- अविलंब मुआवजा देने की मांग
- देर रात में घर में आग लग गई
सुपौल जिले में करजाईन थाना क्षेत्र के बसावनपट्टी वार्ड नंबर 02 में सोमवार की देर रात आग लगने से दो परिवारों के तीन घर सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में दो गाय एवं दो बकरी की भी झुलसकर मौत हो गई।
हालंकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित उमेश शर्मा तथा गणेश शर्मा ने बताया कि देर रात में घर में आग लग गई। घर के सभी लोग भी गहरी नींद में थे। जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। शोर मचाने के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
तीन लाख की संपत्ति जल कर राख
तब तक उमेश शर्मा का दो घर, गणेश शर्मा का एक घर सहित तीन घर, अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, जरूरियात कागजात सहित तीन लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया।
इस घटना की सूचना करजाईन थाना तथा अंचलाधिकारी राघोपुर को दे दी गई है। वहीं उपमुखिया अमरनाथ साह, सरपंच रेखा देवी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए अविलंब मुआवजा देने की मांग की है।