गुरुद्वारा ‘श्री मंजी साहिब’ में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 162 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य

जनपद के नालागढ़ में स्थित प्राचीन गुरुद्वारा ‘श्री मंजी साहिब’ में नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर का आयोजन किया गया। यह चिकित्सा शिविर लोहड़ी के पावन पर्व पर प्रदेश आयुष विभाग द्वारा लगाया गया। जिसमें 162 रोगियों की जांच की गई व उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गई।

शिविर के दौरान ग्रामीणों को वर्तमान समय में बढ़ती मधुमेह बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। मधुमेह पीड़ित रोगियों के मुफ्त टेस्ट व 48 रोगियों के ब्लड शुगर की भी जांच की गई। मधुमेह से बचाव हेतु खानपान में बदलाव लाने के सुझाव दिए गए। शिविर की संचालनकर्ता डॉ. सुखविंदर कौर, उपमंडलीय आयुष अधिकारी डॉ. संदीप कुमार, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी आदि ने लोहड़ी-मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब में दूर-दराज के इलाके से आई साध-संगत में शामिल ग्रामीणों की भी आधुनिकता की।

इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुच्चा सिंह, उप प्रधान मनमोहन सिंह, सेक्रेटरी जत्थेदार हरदेव सिंह, दलेर सिंह, अवतार सिंह तारी, जोगिंद्र सिंह, स्वर्ण सिंह आदि ने क्षेत्र वासियों को उनके घर द्वार पर ही मुफ्त मेडिकल सुविधा उपलब्‍ध करवाने के लिए आयुष विभाग का हार्दिक आभार जताया। उन्होंने सर्वाइकल, कमर दर्द, जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों का मर्म चिकित्सा पद्धति से इलाज करवाया।

शिविर में डॉ. सुखविंद्र कौर-उपमंडलीय आयुष अधिकारी, डॉ. संदीप कुमार-आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, डॉ. रवि दत्त (एमडी), डॉ.कंचन चौहान (एमडी), डॉ.मनप्रीत सैनी, आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर-बबलू संदल, मनोज कुमार, शिव कुमार, केटी मिशा, आयुष विभाग के निदेशक विनय सिंह (आईएएस), एएनएम कुलविन्दर कौर, हरविंद्र कौर, पवन कुमार एवं ओम प्रकाश ने अपनी सेवाएं दी।