हेमा मालिनी की अयोध्या में इस दिन होगी परफॉर्मेंस, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले की है ये खास तैयारी

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। 16 जनवरी को अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। इसी बीच समय अंतराल में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। हेमा मालिनी भी अयोध्या में परफॉर्म करने वाली हैं। वो रामायण पर बेस्ड एक डांस ड्रामा प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने खुद ये जानकारी दी है।

hema malini dance ram mandir pran pratishtha
अयोध्या में हेमा मालिनी की होगी परफॉर्मेंस
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम लला के मंदिर के उद्घाटन का, पूरा देश बेसब्र होकर इंतजार कर रहा है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, जिसमें तमाम फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी। इसके साथ ही हेमा मालिनी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस भी देंगी। उन्होंने वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी है। वो रामायण पर बेस्ड एक ड्रांस ड्रामा पेश करेंगी। इसके लिए वो और उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है। आइये जानते हैं कि हेमा का ये प्रोग्राम आप किस दिन देख सकेंगे।

इस वीडियो में Hema Malini जय श्रीराम के नारे के साथ अपनी बातचीत शुरू करती हैं। वो कहती हैं. ‘मैं पहली बार अयोध्या आ रही हूं और वो भी उस वक्त जब राम लला के मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, जिसका कई सालों से लोगों को इंतजार था। 14 से 22 जनवरी पद्मविभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का अमृत महोत्सव, 75वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।’

17 जनवरी को शाम 7 बजे होगी परफॉर्मेंस

75 साल की एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘उसी वक्त मैं अपनी पूरी टीम के साथ मंदिर के उद्घाटन और गुरुदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री अयोध्या धाम में 17 जनवरी 2024 को शाम 7 बजे रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत करने जा रही हूं। तो आइये सनातन पर्वों को मनाने के लिए हम सब अयोध्या धाम में मिलते हैं।’

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ये सिलेब्स होंगे शामिल

22 जनवरी को अयोध्या में सितारों का मेला लगेगा। अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अजय देवगन, रजनीकांत, धनुष, यश, प्रभास, राम चरण के अलावा टीवी स्टार्स अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया सहित तमाम सितारों को आमंत्रण भेजा गया है।