कांगड़ा : वरनेट-घेरा सड़क निर्माण से 40 किमी कम होगा चंबा का सफर

ग्रामीण क्षेत्रों में 2682 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिन पर लगभग 2683 करोड़ रुपये व्यय होंगे। यह जानकारी शाहपुर के विधायक केवल पठानिया ने सोमवार को वरनेट में वरनेट घेरा सड़क के निर्माण कार्य के भूमिपूजन के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि इस सड़क पर लगभग 90 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी। इस सड़क के बन जाने से जहां धारकंडी क्षेत्र की करेरी, कुठारना, चमियारा, सल्ली इत्यादि के हजारों नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीं पर यह सड़क पर्यटकों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार सम्भावना है। इसके मद्देनजर यह सड़क पर्यटकों के साथ साथ आमजन को भी राहत देगी। इस सड़क से बहुत ही कम समय में डल झील, मैक्लोडगंज इत्यादि रमणीक स्थलों पर पहुंचा जा सकेगा। वहीं पर पर्यटकों की अधिक आवाजाही से स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।

उन्होंने कहा कि यह सड़क यहां के लोगों की जीवन रेखा है। इस सड़क के बन जाने से जिला चम्बा का सफर भी लगभग 40 से 45 किलोमीटर कम हो जाएगा । उन्होंने कहा कि करेरी ट्रैक के लिए भी मुख्यमंत्री ने  लगभग 7.40 करोड़ का प्रावधान किया  है जिसके लिए शाहपुर की जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी।

इस अवसर पर एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण बीएम ठाकुर,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जगतार सिंह,अधिशासी अभियंता जल शक्ति संदीप चैधरी, रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा, अधिशासी अभियंता गज प्रोजेक्ट सुभाष शर्मा, अजीत नेहरिया, जिप सदस्य रितिका शर्मा,चंगर कांग्रेस प्रधान शशिपाल शर्मा,दयासागर, करतार चंद,पूर्व बीडीसी अक्षय ,हेमराज,अजय बबली, सोशल मीडिया प्रभारी विनय,निर्मल सिंह,स्मृति थापा, अनिता,सुमना देवी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी , विभिन्न पंचायतों के प्रधान,उपप्रधान, बीडीसी सदस्य,स्थानीय इलाकावासी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।