Kangra Mandir: मां बज्रेश्वरी की पिंडी पर चढ़ा 21 क्विंटल देशी घी का मक्खन, भक्तों में उत्साह

Kangra Mandir: मां बज्रेश्वरी की पिंडी पर चढ़ा 21 क्विंटल देशी घी का मक्खन, भक्तों में उत्साह

मकर संक्रांति के दिन देर शाम से माता श्री बजे्रश्वरी देवी की पिंडी पर मक्खन चढऩा शुरू हुआ। पुजारी वर्ग द्वारा माता की पिंडी पर चढ़ाया जा रहा 21 क्विंटल देसी घी का मक्खन सोमवार सुबह करीब 4 बजे पूरी तरह से चढक़र पिंडी को नींबू के साथ सजा दिया गया। इस मौक पर मंदिर परिसर में स्थित क्षेत्रपाल भगवान का भी मक्खन चुराने के बाद शृंगार किया गया।

बीती शाम से शुरू हुए इस सेवा कार्य के दौरान मंदिर परिसर में विशाल जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के साथ बाहरी राज्य के कलाकारों ने मां का गुणगान किया। पूरी रात तक चले इस प्राचीन परंपरा में क्षेत्र के अलावा बाहरी राज्यों से हजारों लोगों ने अपनी हाजिरी भरी। मंदिर परिसर में आयोजित विशाल जागरण के आयोजक मुंबई के भूपेश अग्रवाल ने कहा कि यह सब माता की कृपा है, जो वह इस कार्य को कर पाए और आगे भी मां की जिस तरह से इच्छा होगी, वह हर कार्य के लिए सेवा करने को तैयार हैं।