भारत से पंगा लेकर फंस गए मोहम्मद मुइज्जू, अपने ही देश में हुई फजीहत, चुनाव में मिली कड़ी हार
एजेंसियां— माले
चीन से लौटकर अपने देश पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बड़ा झटका मिला है। राजधानी माले के मेयर चुनाव में मोहम्मद मुइज्जू को हार का सामना करना पड़ा है। बड़ी बात यह है कि उन्हें मालदीव में भारत की समर्थक मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने ही मात दी है। मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के एडम अजीम ने मुइज्जू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस के ऐशाथ अजीमा शुकर को भारी मतों से मात दी है। यानी की एडम अजीम को माले का नया मेयर चुना गया है। एडम अजीम को 5303 वोट मिले, जबकि अजीमा शुकर को 3301 मतों से संतोष करना पड़ा।
सेना पर अलापा पुराना राग
पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के बाद चल रहे राजनयिक विवाद के बीच मुइज्जू सरकार ने भारतीय सेना को लेकर पुराना राग फिर छेड़ा है। मुइज्जू ने भारत को सेना को वापस भेजने का नया प्रस्ताव भेजा है। नए प्रस्ताव में मालदीव ने भारत को 15 मार्च तक का समय दिया है। चीन में अपने आका शी जिनपिंग से मुलाकात कर अपने देश लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के खिलाफ नई साजिश रच ली। राजनयिक विवाद के बीच मुइज्जू सरकार ने नया रार छेड़ते हुए भारत सरकार से कहा है कि वह अपनी सेना 15 मार्च से पहले बुला ले। बता दें कि मालदीव राष्ट्रपति चुनाव के दौरान से मुइज्जू और उनकी पार्टी पीएनसी ने भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया था। मुइज्जू लगातार अपने कैंपेन में भारतीय सेना का दुष्प्रचार करने और भारत पर हमला बोल रहे थे। चुनाव के वक्त ही मुइज्जू ने कसम खाई थी कि वह मालदीव में सरकार बनाते ही सबसे पहले विदेशी सेना को अपने देश से बाहर करेंगे।