14 जनवरी। नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने को लेकर रविवार को एसपी सोलन इलेवन व प्रेस क्लब सोलन के बीच मैत्री मैच खेला गया। इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में एसपी इलेवन की टीम 5 विकेट से विजयी रही। मैच का शुभारंभ एसपी सोलन गौरव सिंह ने किया।
14 जनवरी। नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने को लेकर रविवार को एसपी सोलन इलेवन व प्रेस क्लब सोलन के बीच मैत्री मैच खेला गया। इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में एसपी इलेवन की टीम 5 विकेट से विजयी रही। मैच का शुभारंभ एसपी सोलन गौरव सिंह ने किया। मैच में अपने हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत एएसपी सोलन योगेश रौल्टा को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
मैच के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसपी सोलन गौरव सिंह ने सभी खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गर्त में फसती जा रही है और खेलकूद के जरिए भी हम अपनी युवा पीढ़ी को इससे बाहर निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज का मैच भी नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए खेला जा रहा है। इसमें प्रेस क्लब सोलन के सदस्यों का साथ मिलना काफी महत्वपूर्ण है। इसके पश्चात प्रेस क्लब सोलन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के दोनों ओपनरों ने अच्छी शुरूआत देनी चाही लेकिन एसपी इलेवन की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत पहला विकेट जल्द ही गिर गया। इसके पश्चात विशाल वर्मा व मनोज ठाकुर की जोड़ी ने पारी को संभाला और रन जोडऩे शुरू किए। हालांकि इन दोनों के आऊट होने के बाद टीम को कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 20 ओवर खत्म होने पर टीम 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई। विशाल ने 48 व मनोज ने 35 व मनीष ने 12 रनों का योगदान दिया। एसपी इलेवन की ओर से योगेश रोल्टा ने तीन विकेट चटकाए, जबकि अनिल सुनील व संजीव को एक-एक विकेट मिला।
े147 रनों का पीछा करने उतरी एसपी इलेवन के ओपनर अनिल धौलटा व रत्न ने सधी हुई शुरूआत की। रत्न के आऊट हो जाने के बाद योगेश रोल्टा व अनिल धौलटा ने टीम को संभाला और टीम को जीत की ओर ले गए। हालांकि अंतिम ओवरों में दोनों बल्लेबाज आऊट हो गए। एसपी इलेवन के अन्य बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिला दी। टीम के लिए रत्न ने 34, योगेश रोल्टा ने 33, अनिल धोल्टा ने 28, पुनीत ने 7, कृष्ण ने 6, महेंद्र ने 16 रनों का योगदान दिया। प्रेस क्लब की ओर से सौरभ शर्मा व विशाल वर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। मैच के अंत में विजेता ट्राफी एसपी इलेवन टीम के कप्तान योगेश रोल्टा को प्रदान की गई। उन्हें 3 विकेट व 33 रनों की बदौलत मैन आफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया। उन्होंने कहा कि सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है और आज का मैच भी नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने प्रेस क्लब सोलन सहित पुलिस टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कश्यप और प्रताप भारद्वाज ने ट्रॉफी प्रदान कर मैच का समापन किया ।