India vs Afghanistan: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में खाता नहीं खोल पाए हैं। पहले मैच में जीरो पर रन आउट होने के बाद रोहित दूसरे मैच में गोल्डन डक हो गए। लेकिन इसके बाद भी टीम को जीत मिली। इन दोनों जीत के बाद रोहित काफी खुश हैं।
जीत के बाद रोहित ने क्या कहा?
भारतीय कप्तान का यह 150 टी20 इंटरनेशनल मैच था। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘यह बहुत अच्छा एहसास है, यह एक लंबी यात्रा रही है जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी। मैंने यहां बिताए हर पल को संजोकर रखा है। हम जो करना चाहते थे, उसे लेकर हम स्पष्ट थे, सभी को बहुत स्पष्ट संदेश था। जब आप ऐसा प्रदर्शन देखते हैं, तो आप गर्व महसूस कर सकते हैं। इसके बारे में बात करना एक बात है, लेकिन वहां जाना और उस तरह से खेलना एक गर्व की अनुभूति है।’
यशस्वी और दुबे को जमकर सराहा
रोहित शर्मा सीरीज के दोनों मैचों में खाता नहीं खोल पाए हैं। इससे वह इससे ज्यादा निराश नहीं दिखे। रोहित ने अन्य खिलाड़ियों को जमकर सराह। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘पिछले दो मैचों में, हमने बहुत सारे बॉक्स पर सही का निशान लगाया है। जयसवाल ने टेस्ट क्रिकेट और यहां तक कि टी20 भी खेला है। उन्होंने दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है। उनके पास प्रतिभा है और उनके पास शॉट्स की शानदार रेंज है। दुबे लंबे चौड़े हैं और उनमें बहुत ताकत है। वह किसी भी स्पिनर को गिरा सकते हैं। यही उनकी भूमिका है और उन्होंने आकर हमारे लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।’