मनाली की मनु मार्कीट में दर्जी की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का नुक्सान #Kullu #Himachal

मनाली की मनु मार्कीट में दर्जी की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का नुक्सान

fire in shop

जिला कुल्लू में आए दिन अग्निकांड की घटनाएं घट रही हैं। ऐसा ही एक मामला मनाली की मनु मार्कीट में देखने को मिला है। रविवार शाम को मनाली की मनु मार्कीट में एक दर्जी की दुकान में आग लग गई।

 जिला कुल्लू में आए दिन अग्निकांड की घटनाएं घट रही हैं। ऐसा ही एक मामला मनाली की मनु मार्कीट में देखने को मिला है। रविवार शाम को मनाली की मनु मार्कीट में एक दर्जी की दुकान में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार गौरव शर्मा पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल शर्मा  मनु मार्कीट में किराए की दुकान में दर्जी का काम करता था। शाम को 5 बजे के करीब अचानक उसकी दुकान में आग लई।

आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग मनाली को दी गई, जिस पर अग्निशमन विभाग की टीम गाड़ी सहित तुरंत मौके पर पहुंची तथा पुलिस विभाग के कर्मचारियों तथा स्थानीय दुकानदारों और लोगों की सहायता से आग पर काबू पाय लिया। अग्निशमन प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि दुकान मालिक की लगभग 7 लाख रुपए की सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उधर,  जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर कैटल ग्राऊंड में दोपहर के समय कबाड़ में अचानक आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी कुल्लू प्रेम भारद्वाज ने कहा कि यह कबाड़ रेशमा निवासी तलाड़ा का था। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पा लिया है।