सोलन में जहाँ एक ओर युवा नशे की दलदल में फंसे है वहीँ दूसरी और बहुत से ऐसे युवा भी है जो अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग है वह घंटों तक अपने शरीर को फिट रखने के लिए जिम में या खेलने के मैदानों में पसीना बहाते है। ऐसे जागरूक युवाओं के लिए सोलन में दो दिवसीय डेडलिफ्ट और बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पावर लिफ्टिंग संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश भर से आए खिलाड़ी भाग ले रहे है। यह जानकारी संस्था के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि युवाओं को चुस्त दरुस्त बनाना संस्था का लक्ष्य है। जिसके लिए वह समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करते आ रहे हैं।
अधिक जानकारी देते हुए संस्था के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा डेडलिफ्ट और बैंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खिलाडी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है आज इसका समापन शाम को होगा। उन्होंने बताया कि उन्हें गर्व है कि सोलन की महिला डॉक्टर डिम्पल जो सीआरआई में डायरेक्टर है जिन्होंने न्यूज़ीलैंड कॉमनवेल्थ गेम्स में आयोजित प्रतियोगिता में चार गोल्ड मैडल हासिल किए थे वह आज उनकी मुख्यातिथि है। वह आज यहाँ विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को कैश प्राइज़ और मोमेंटो से सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चे युवक और युवतियों सभी भाग ले रहे हैं।