अभी तक कोई पुरुष क्रिकेटर हासिल नहीं कर पाया है यह उपलब्धि, आज रोहित शर्मा के नाम दर्ज होने जा रहा यह रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के लिए खास होगा इंदौर टी20, टॉस के लिए आते ही रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएगा नाम

IND vs AFG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला टी20 मुकाबला खास होगा। रोहित ने 2007 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था। इंदौर टी20 उनके करियर का 150 मैच होगा। कोई पुरुष क्रिकेटर अभी तक यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है।

Rohit Sharma 150 T20I

रोहित शर्मा 150 मैच
इंदौर: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करेंगे। यह दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पुरुष क्रिकेटर भी हैं। उनका ये 150वां मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। अब तक रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 4 शतकों की मदद से 3853 रन बनाए हैं, जिसमें उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 118 रन रहा है।

T20I में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

  • मैच- 149
  • रन- 3853
  • औसत- 30.58
  • स्ट्राइक रेट- 139.15
  • शतक- 4
  • अर्द्धशतक- 29

रोहित शर्मा ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू टी20 मैच खेला था। उसी मुकाबले में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ ओवर में 6 छक्के मारे थे। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित को पहली बार बैटिंग करने का मौका मिला। मुश्किल परिस्थिति में अर्धशतक लगाकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी। फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भी 20 साल के रोहित ने 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली थी।

 

सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खेलने के मामले में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने अभी तक 134 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में 11वें स्थान पर हैं, उन्होंने 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 4008 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 122* रन रहा है, जो उन्होंने 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।

सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट:

  • रोहित शर्मा, भारत: 149 मैच
  • पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड: 134 मैच
  • जीएच डॉकरेल, आयरलैंड: 128 मैच
  • शोएब मलिक, पाकिस्तान: 124 मैच
  • मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड: 122 मैच

इंदौर में खेली सबसे बड़ी पारी

रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी इंदौर में ही खेली है। 2018 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में रोहित के बल्ले से 118 रन निकले थे। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। वह भारतीय पारी के 13वें ओवर में ही आउट हो गए थे