संवाद सहयोगी, बिलासपुर/रामपुर। नगर स्थित एक स्कूल में भूत की अफवाह से घबराई छात्राएं आनन-फानन में विद्यालय छोड़कर अपने-अपने घरों को भागने लगीं। इसकी नगर में चर्चा होने पर मौके पर भीड़ लग गई। शनिवार को रोज की तरह नगर व आस-पास के ग्रामीण इलाकों की छात्राएं मुहल्ला स्थित कन्या इंटर कालेज में पढ़ने पहुंची। दोपहर के समय अचानक विद्यालय में भूत होने की अफवाह उड़ गई।

क्लारूम में मची खलबली

अफवाह फैलने से छात्राएं घबरा गईं और डर से चीखने-चिल्लाने लगीं। साथ ही डर के कारण छात्राएं क्लास रूम से निकल कर इधर-उधर भागने लगीं। उनकी चीख पुकार सुनकर स्टाफ भी घबरा गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ भी लग गई। राहगीरों समेत आसपास के लोग स्कूल के पास जमा हो गए। इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय से निकलते हुए बताया कि एक क्लास में किसी प्रेत आत्मा को लेकर डर सता रहा है।

इसको लेकर सभी घबरा गए। छात्राओं की बात सुनकर पहले तो लोग मजाक में पड़ गए, मगर उन्हें रोता देख सभी सोच में पड़ गए। नगर में इसकी चर्चा फैल गई।

 

स्टाफ का कहना था कि एक छात्रा को दौरा पड़ने की वजह से तबीयत खराब हो गई थी। जिससे बाकी बच्चे घबरा गए। भूत जैसी कोई बात नहीं, केवल एक अफवाह ही है।